0

मौसम में आया बदलाव: बड़े अंतराल के बाद जिले में सुबह से बारिश जारी, अब तक 1054 MM औसत वर्षा दर्ज – Agar Malwa News

आगर मालवा जिले में रविवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी क्षेत्र में बारिश का मौसम बना था, लेकिन बारिश नहीं हुई। जिले में अब तक 1054 एमएम वर्षा हो चुकी है।

.

2 दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। रविवार सुबह से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ। झमाझम बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। बारिश की वजह से आगर शहर के चौराहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई।

जिले में बारिश की स्थिति

जिले की तहसील आगर में रविवार सुबह तक 1234.7 एमएम, सुसनेर में 845 एमएम और नलखेड़ा में 847.4 एमएम वर्षा इस मानसून अवधि में दर्ज की गई है। जिले में मानसून अवधि के दौरान 1054 एमएम औसत वर्षा हुई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 899.9 एमएम है ।

तेज बारिश के कारण नगर में धुंध छा गई।

#मसम #म #आय #बदलव #बड #अतरल #क #बद #जल #म #सबह #स #बरश #जर #अब #तक #औसत #वरष #दरज #Agar #Malwa #News
#मसम #म #आय #बदलव #बड #अतरल #क #बद #जल #म #सबह #स #बरश #जर #अब #तक #औसत #वरष #दरज #Agar #Malwa #News

Source link