0

मौसम साफ होते ही बढ़ी ठंड: सुबह से निकली तेज धूप, अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी – Dewas News

विगत दो दिनों से लगातार कोहरा छाने के बाद गुरुवार को मौसम सुबह से साफ हो गया। तेज धूप भी निकली। इसके पहले रात को जरूर सड़कों पर कोहरा नजर आया। विजिबिलिटी भी काफी कम थी।

.

इधर मौसम साफ होते ही ठंड का असर तेज हो गया। सुबह से कपकपाने वाली ठंड का असर देखने को मिला। पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल होने से ठंड का असर कम था लेकिन आसमान से बादल छटने के बाद अब ठंड फिर से बढ़ गई।

विगत एक दिन में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है। जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

वहीं एक दिन पहले अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम जानकारों का कहना है कि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते ठंड का असर और बढ़ेगा।

#मसम #सफ #हत #ह #बढ़ #ठड #सबह #स #नकल #तज #धप #अधकतम #तपमन #म #डगर #क #बढ़तर #Dewas #News
#मसम #सफ #हत #ह #बढ़ #ठड #सबह #स #नकल #तज #धप #अधकतम #तपमन #म #डगर #क #बढ़तर #Dewas #News

Source link