0

म्यूजियम में देखें- ट्राइबल आर्ट एग्जीबिशन: 6 घंटो तक कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आनंदम, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैम्पस एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक डेयरी स्टेट, बरखेड़ा खुर्द, शारदा विहार, केरवा गेस्ट हाउस एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक बर्रई, रापड़िया, मक्सी, कस्तूरी विहार, बागली, पाम विस्टा कॉलोनी एवं आसपास। पढ़ें पूरी खबर

छुट्‌टी वाले दिन भी खुलेंगे रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र

  • मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जिलों में छुट्‌टी वाले दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे।
  • यह 8 मार्च (शनिवार), 9 मार्च (रविवार), 14 मार्च (होली), 15 मार्च (शनिवार), 16 मार्च (रविवार), 19 मार्च (रंगपंचमी), 22 मार्च (शनिवार), 23 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को खुले रखे जाएंगे।
  • यहां ऑफलाइन बिल जमा किए जा सकते हैं।
  • उपभोक्ता ऑनलाइन भी बिल भरकर राहत पा सकते हैं।

होली के लिए यह हैं स्पेशल ट्रेन

  • अगर आप होली पर अपने घर जाना चाहते हैं तो यह 10 ट्रेन आपके काम आ सकती हैं। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के अनेक स्टेशनों से होते हुए जाएंगी। इनमें रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल और रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

मानव संग्रहालय के समय में परिवर्तन

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय घूमने के समय में परिवर्तन किया गया है।
  • संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 31 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 6.30 बजे तक खुली रहेंगी।
  • वहीं, संग्रहालय प्रत्येक सोमवार एवं राष्ट्रीय अवकाश पर बंद रहेगा।

जनजातीय संग्रहालय

  • श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय में शालका चित्र प्रदर्शनी चल रही है।
  • यह 28 मार्च तक चलेगी।
  • एग्जीबिशन में भील चित्रकार पायल मेड़ा के चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा।
कैंपस/जॉब

4 साल का शास्त्री और 1 साल का आचार्य कोर्स

  • केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
  • विश्वविद्यालय 2025-26 सत्र से चार वर्षीय शास्त्री (यूजी) और एक वर्षीय आचार्य (पीजी) पाठ्यक्रम शुरू करेगा।
  • नई व्यवस्था में छात्रों को कई विकल्प मिलेंगे।
  • दो सेमेस्टर पूरा करने पर सर्टिफिकेट, चार सेमेस्टर पर डिप्लोमा और छह सेमेस्टर पूरा करने पर शास्त्री की डिग्री मिलेगी।पढ़ें पूरी खबर

ICSI जून एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू‎

  • द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ‎(आईसीएसआई) ने सीएस जून परीक्षा के लिए‎ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • ऑफिशियल‎ वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं।
  • ‎इसके तहत आवेदन 25 मार्च तक और लेट फीस के ‎साथ आवेदन 9 अप्रैल तक किए जा सकेंगे।‎

माध्यमिक, प्राथमिक शिक्षक‎ भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से

  • मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ‎(ईएसबी) ने माध्यमिक और‎ प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा‎ 2025 की तारीख में बदलाव किया‎ है।
  • पहले यह परीक्षा 20 मार्च‎ से शुरू होने वाली थी, ‎लेकिन अब परीक्षा 15 अप्रैल से ‎शुरू होगी।
  • माध्यमिक‎ शिक्षक (विषय-खेल, संगीत-गायन ‎वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल,‎ संगीत-गायन वादन और नृत्य) के ‎पदों के लिए परीक्षा होगी।
  • दोनों विभाग में 10 हजार 758‎ पदों पर शिक्षकों की भर्ती की‎ जाएगी।

काम की जरूरी लिंक्स

#मयजयम #म #दख #टरइबल #आरट #एगजबशन #घट #तक #कई #इलक #म #गल #रहग #बजल #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News
#मयजयम #म #दख #टरइबल #आरट #एगजबशन #घट #तक #कई #इलक #म #गल #रहग #बजल #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News

Source link