यंग एंटरप्रन्योर समिट उज्जैन में होगी। इसमें नए स्टार्टअप से युवा उद्यमियों और व्यवसायियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा। उज्जैन में 21-22 दिसंबर को होने वाले यंग एंटरप्रन्योर सम्मेलन में उद्यमी खुद की व्यवसायिक प्रगति करने के साथ में समाज में उद्यम
.
इसमें जिले और संभाग के साथ में प्रदेश के युवा व्यवसायियों और उद्यमियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकेगा। यंग एंटरप्रन्योर फोरम द्वारा उज्जैन में यंग एंटरप्रेन्योर्स समिट-2024 का आयोजन होटल अंजुश्री में होगा। इसका उद्देश्य युवाओं को व्यवसाय और उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित कर उज्जैन को एक उद्यमी केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
समिट में छोटे उद्योग से शुरुआत कर बड़े उद्योग समूह बनाने में सफल रहे देश के प्रतिष्ठित उद्यमी शामिल होंगे। युवा व्यवसायी और आयोजक दिलीप परियानी ने बताया युवाओं को व्यवसाय और उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित कर उज्जैन को एक उद्यमी केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर के उद्यमी आएंगे।
उद्यमी व्यवसायिक प्रगति के साथ समाज में उद्यमिता को कैसे बढ़ाए युवा उद्यमियों का समूह यंग आंट्रेप्रेनुर्ज फोरम अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत होकर आगे बढ़ रहा है। इसमें सभी उद्यमी स्वयं की व्यवसायिक प्रगति के साथ-साथ समाज में उद्यमिता को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसकी प्रेरणा युवा उद्यमी को मिल सके, इसी उद्देश्य से इसका आयोजन हो रहा है। इसमें नए स्टार्टअप के प्रस्ताव आए हैं।
इनमें से चयनित को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। समिट में कुछ विशिष्ट उद्यमियों की सफलता की कहानी प्रदर्शनी के रूप में दिखाई जाएगी। साथ ही कुछ अनोखे उद्यम प्रकल्पों का प्रदर्शन किया जाएगा।
समिट में यह होगा: } युवा उद्यमियों को एक प्लेटफार्म। } स्टार्टअप फंडिंग और मार्गदर्शन। } उद्योग विशेषज्ञों से गहरी समझ प्राप्त होगी। } व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ावा।
सीएम शामिल होंगे यंग एंटरप्रेन्योर्स समिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों होगा। आयोजन में सबसे अहम बात यह होगी कि सरकारी अनुमति से लेकर बैंकों से वित्तीय सहायता के बारे में भी युवा उद्यमियों को बताया जाएगा, ताकि वे अपना उद्योग शुरू करने में आर्थिक मदद प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इस आयोजन से नए स्टार्टअप प्रोत्साहित होंगे। उद्योगपतियों को नए-नए उद्योगों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
#यग #एटरपरनयर #समट #नए #सटरटअप #स #मलग #आग #बढन #क #मक #Ujjain #News
#यग #एटरपरनयर #समट #नए #सटरटअप #स #मलग #आग #बढन #क #मक #Ujjain #News
Source link