भोपाल की शूटिंग अकादमी में आत्महत्या करने वाले अशोकनगर के छात्र यथार्थ रघुवंशी को न्याय दिलाने के लिए सभी समाज के लोग एकत्रित हुए। आरोपियों पर FIR कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोग कलेक्ट्रेट के बाहर से रैली निकाल कर कार्यालय में पहुंचे और
.
इस दौरान लोगों ने बताया कि यथार्थ रघुवंशी को उसी के सीनियर छात्रों ने झूठी चोरी का आरोप लगाकर इतना प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया। मरने से पहले उसने अपनी दोस्त को सुसाइड नोट भेजा था, जिसमें उसने सभी आरोपियों के नाम लिखे हैं। पिता को भी घटना की जानकारी दी थी। पिता ने कोच को इस बारे में बताया लेकिन उन्होंने भी इस और ध्यान नहीं दिया। अगर वह ध्यान देते तो यह घटना नहीं होती।
यथार्थ अच्छा खेलता था उनका हार का डर था उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने उस पर पैसों की चोरी का झूठा इल्जाम लगाया वह लोग पैसे वालों की लड़के हैं। अगर उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह विदेश चले जाएंगे। यथार्थ बहुत अच्छा खेलता था इसलिए उन लड़कों को डर था कि यह हमसे आगे बढ़ जाएगा इसलिए उन्होंने षडयंत्र पूर्वक चोरी का इल्जाम लगाया और उसे प्रताड़ित किया।
लोगों ने कहा, अगर कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे।
देखिए तस्वीरें…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Fpeople-from-all-communities-gathered-to-ensure-justice-to-the-truth-fir-was-filed-against-the-accused-and-their-arrest-was-demanded-saying-that-seniors-harassed-them-and-forced-them-to-commit-suicide-134115061.html
#यथरथ #क #नयय #दलन #सभ #समज #क #लग #जट #आरपय #क #गरफतर #क #मग #क #बल #सनयरस #न #परतडत #कर #आतमहतय #करन #मजबर #कय #Ashoknagar #News