0

यह नहीं देखा तो क्‍या देखा! चंद्रमा का वो हिस्‍सा, जो धरती से नहीं दिखता, Nasa ने शेयर की तस्‍वीर

अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा (Nasa) हमारे ब्रह्मांड की हैरान करने वाली तस्‍वीरें शेयर करती रहती है। इस बार उसने चंद्रमा (Moon) के उस हिस्‍से को द‍िखाया है, जो आमतौर पर पृथ्‍वी से नजर नहीं आता। फोटो को अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए नासा ने लिखा कि यह चांद का वो हिस्‍सा है, जो कभी भी धरती से नहीं दिखाई देता। इस जगह को चंद्रमा का डार्क साइड भी कहते हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि वहां अंधेरा रहता है। 

दरअसल, इस जगह पर भी सूर्य की उतनी ही रोशनी आती है,‍ जितनी चांद पर अन्‍य जगहों पर। हालांकि इस इलाके की कुछ अपनी खूबियां हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार यहां ज्‍यादा बड़े गड्ढे हैं। यहां के कई इलाके शुरुआती समय में ज्‍वालामुखी विस्‍फोटों से बने हैं। 

नासा को यह तस्‍वीर उसके लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (LRO) के जरिए मिली। चांद के इस इलाके की हजारों तस्‍वीरों का मोजेक तैयार करके यह इमेज सामने आई है। इसमें चंद्रमा की गोल और ब्राउन ड‍िस्‍क को देखा जा सकता है। तस्‍वीर में चांद पर बड़े गड्ढे भी नजर आते हैं। 
 

जब से नासा ने यह तस्‍वीर शेयर की है, इसे बड़ी संख्‍या में लाइक्‍स मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि चंद्रमा के सुदूर हिस्‍से में धूप वाले हिस्‍से के मुकाबले बहुत सारे गड्ढे हैं। 

बात करें नासा के LRO स्‍पेसक्राफ्ट की, तो उसे जून 2009 में लॉन्च किया गया था। LRO का साइज एक मिनी कूपर कार जितना है। यह स्‍पेसक्राफ्ट चांद से 50 किलोमीटर ऊपर रहकर उसका चक्‍कर लगाता है। एलआरओ ने चांद का 3डी मैप भी तैयार किया है। उसमें ध्रुवीय क्रेटर में जमा पानी भी दिखाई देता है। 

गौरतलब है कि दुनियाभर की स्‍पेस एजेंस‍ियां चंद्रमा पर अपने मिशन भेज रही हैं। हाल में जापान का स्लिम मून लैंडर चांद पर पहुंचा था। पिछले साल भारत के चंद्रयान-3 मिशन ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करके इतिहास रचा था। ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया था।   
 



Source link
#यह #नह #दख #त #कय #दख #चदरम #क #व #हसस #ज #धरत #स #नह #दखत #Nasa #न #शयर #क #तसवर
2024-02-08 11:46:49
[source_url_encoded