0

‘यह मकान बिकाऊ है, मुस्लिम प्रताड़ना से हैं परेशान…’, इंदौर में हिंदू परिवारों ने घरों के दरवाजे पर यह लिखा

इंदौर शहर के रावजी बाजार थाना इलाके में मुस्लिम युवकों द्वारा घर पर पटाखे फेकने और उनकी गुंडागर्दी से परेशान हिंदू परिवारों ने घरों के बाद मकान बेचने का संदेश लिख दिया है। इस मामले में इन्होंने पुलिस में सात लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 08:52:29 AM (IST)

Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 09:29:31 AM (IST)

परेशान होकर परिवार ने घर के दरवाजे पर यह लिखवा लिया।

HighLights

  1. परिवार ने नौ लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट।
  2. FIR से गुस्साए युवकों ने धमकाने के लिए घर पर फेंके पटाखे।
  3. आरोपित उक्त केस में समझौता करने का दबाव बना रहे थे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवकों की गुंडागर्दी से परेशान हिंदू परिवार पलायन पर मजबूर हो गया। धमकी और हमले से घबराए हिंदू परिवार ने दरवाजे पर मकान बिकाऊ का संदेश लिखा है।

घटना से आक्रोशित हिंदूवादी रविवार को विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे और नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई। घटना प्रकाश का बगीचा (जूनी इंदौर) की है। एक महीने पूर्व कॉलोनी में रहने वाले शादाब, रईस नाइट्रा, सोनू उर्फ इरफान और सोनू अय्यूब ने विवाद किया था।

समझौता कराने का दबाव बनाने लगे

naidunia_image

मारपीट करने पर राजेश कलमोदिया द्वारा रावजी बाजार थाना में मुस्लिम परिवार के सभी आरोपितों पर केस दर्ज करवा दिया। एफआईआर से नाराज आरोपितों ने इसके बाद राजेश और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपित उक्त केस में समझौता करने का दबाव बनाने लगे।

घर के अंदर पटाखे फेंके

naidunia_image

शुक्रवार को शादाब, रईस,सोनू उर्फ इरफान, सोनू,सलीम, जल्लू, रिज्जू उर्फ रिजवान, रेहाना, मोना उर्फ हीना ने राजेश की पत्नी मीनाक्षी के पास पहुंची और केस वापस लेने की जिद करने लगे। समझौता के लिए राजी नहीं होने पर गुस्साए आरोपितों ने शनिवार रात करीब तीन बजे राजेश के घर पर पटाखे फेंके।

जांच के लिए फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया

इस घटना से घबरा कर राजेश ने दरवाजे पर मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक कील और छर्रे मौके पर नहीं मिले हैं। सूचना के बाद हमने फारेंसिक एक्सपर्ट को बुला लिया है।

इधर… व्यापारी स्वेच्छा से हटाएंगे अतिक्रमण, समय मांगा

मालवा मिल अनाज मंडी और आसपास के क्षेत्रों के व्यापारी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएंगे। एमआइसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि 16 नवंबर को मालवा मिल अनाज मंडी और आसपास के क्षेत्र में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की थी। कई व्यापारियों के शेड तोड़े गए और चालानी कार्रवाई की गई। इससे व्यापारी आक्रोशित थे।

रविवार को व्यापारियों ने एमआइसी सदस्य पहाड़िया, एसडीएम प्रदीप सोनी और जोनल अधिकारी अंकेश बिरथरिया से मिलकर अपनी बात रखी। इस पर तया किया गया कि व्यापारी स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लेंगे। इसके लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया जाए।

निगम द्वारा खींची गई लक्ष्मण रेखा के अंदर ही हर व्यापारी अपना व्यवसाय करेगा। पहाड़िया ने कहा कि जनहित और इंदौर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए रहवासी व व्यापारी सहयोग के लिए तैयार हैं।

Source link
#यह #मकन #बकऊ #ह #मसलम #परतडन #स #ह #परशन #इदर #म #हद #परवर #न #घर #क #दरवज #पर #यह #लख
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-this-house-is-for-sale-we-are-troubled-by-muslim-harassment-hindu-families-wrote-this-on-doors-8359794