0

यातायात जागरूकता अभियान में पुलिस की पहल: बुरहानपुर में 7 बाइक चालकों को हेलमेट गिफ्ट किया, 13 के चालान काटे – Burhanpur (MP) News

इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

बुरहानपुर पुलिस ने मंगलवार को नेपानगर के डवाली फाटा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे, बल्कि बिना हेलमेट वाले 7 बाइक चालकों को नए हेलमेट भी गिफ्ट किए। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

.

बता दें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 1 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘परवाह थीम’ पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 13 वाहन चालकों के चालान काटे और सीट बेल्ट-हेलमेट न पहनने वालों पर विशेष ध्यान दिया। इसके अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली और बड़े वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर भी लगवाए गए।

ट्रैक्टर ट्रॉली और बड़े वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाए गए।

सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने चल रही है कार्रवाई ‘परवाह’ थीम के तहत चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 1 से 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में पुलिस ने नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का गुलदस्ता देकर स्वागत भी किया।

पुलिस ने नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

पुलिस ने नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

#यतयत #जगरकत #अभयन #म #पलस #क #पहल #बरहनपर #म #बइक #चलक #क #हलमट #गफट #कय #क #चलन #कट #Burhanpur #News
#यतयत #जगरकत #अभयन #म #पलस #क #पहल #बरहनपर #म #बइक #चलक #क #हलमट #गफट #कय #क #चलन #कट #Burhanpur #News

Source link