तीन घंटे लेट हुई फ्लाइट
नागपुर से इंदौर के लिए सुबह आ रही इंडिगो की फ्लाइट तीन घंटे लेट हो गई। इंडिगो फ्लाइट के उड़ान भरने का समय सुबह 8 बजकर 45 मिनट है। शनिवार को किसी कारणवश ये फ्लाइट दोपहर 12 बजे रवाना हुई। जिसको देखते हुए इंडिगो कंपनी ने यात्रियों के लिए नाश्ते में बिस्किट का इंतजाम किया था। जो कि एक्सपायरी डेयरी वाले निकले। इसके चलते यात्रियों ने फ्लाइट में हंगामा शुरू कर दिया।
एक्सपायरी बिस्किट और चॉकलेट दी
यात्रियों को दिए गए बिस्किट के पैकेट पर जब यात्री की नजर पड़ी तो उसने देखा कि बिस्किट एक्सपायरी हैं। इसे देखकर यात्री भड़क गए और स्टॉफ से इसकी शिकायत कर दी। तब तक कई यात्रियों ने बिस्किट खा लिए थे। इसको लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। हालांकि, अफसरों फिर यात्रियों से माफी मांगी।
Source link
#यतरय #क #फलइट #म #दए #एकसपयर #बसकट #मच #हडकप #Indigo #Nagpur #Indore #Flight #passengers #expired #biscuits #people #ate #created #panic
https://www.patrika.com/indore-news/indigo-nagpur-indore-flight-passengers-given-expired-biscuits-many-people-ate-them-created-panic-19078795
2024-10-19 12:29:31