0

यात्री सुविधाओं एवं ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने की मांग: डीआरएम को हरदा और खिरकिया में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन – Harda News

भोपाल रेल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने शनिवार को हरदा एवं खिरकिया स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान खिरकिया में नगर विकास समिति, गल्ला व्यापारी संघ ने उन्हें खिरकिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं एवं ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जाने को ल

.

वहीं कृषि उपज मंडी के माल लदान के लिए सालों पुरानी मांग रेक पॉइंट बनाने की मांग की है। इस अवसर पर प्रवक्ता महेंद्र सिंह खनूजा, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता, माहेश्वरी समाज जिला अध्यक्ष विजय सोमानी, सिद्धार्थ विनायक, किसान संघ उपाध्यक यश पांडे, आनंद केसरवानी, वीरेंद्र अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे। डीआरएम ने सभी मांगों को विस्तार पूर्वक सुना एवं निराकरण का आश्वासन दिया।

हरदा में भी ट्रेन स्टॉपेज के लिए ज्ञापन सौंपे गए इसी तरह हरदा में जमना जैसानी फाउंडेशन ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप मंगला, कर्नाटक, सचखंड, नागपुर भुसावल पैसेंजर ट्रेन, पुणे दानापुर अहमदाबाद बरौनी, नांदेड़ श्रीगंगानगर के स्टॉपेज की मांग की। वहीं खंडवा सनावद रेल लाइन शुरू हो गई तो हरदा से मेमो ट्रेन शुरू किए जाने की मांग की है, ताकि सनावद तक जिससे तीर्थ जुड़ सकें।

जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि संदलपुर रेल लाइन और हरदा ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई। हरदा संदलपुर रेल लाइन को लेकर ज्ञापन देकर अधिकारी को अवगत कराया गया। हरदा से इंदौर रेल सालों पुरानी मांग है जो कि हरदा की जरूरत है। इस मौके पर अनीश अग्रवाल, अमित तोषनीवाल, मनोज महालवार, धीरज मूंदड़ा आदि मौजूद रहे।

#यतर #सवधओ #एव #टरन #क #सटपज #बढ़न #क #मग #डआरएम #क #हरद #और #खरकय #म #समजक #करयकरतओ #न #सप #जञपन #Harda #News
#यतर #सवधओ #एव #टरन #क #सटपज #बढ़न #क #मग #डआरएम #क #हरद #और #खरकय #म #समजक #करयकरतओ #न #सप #जञपन #Harda #News

Source link