0

याराना ग्रुप इंदौर ने मनाई मकर संक्रांति और लोहड़ी: खेल-कूद के साथ सामाजिक कार्यों की चर्चा – Indore News

इंदौर में याराना ग्रुप ने मकर संक्रांति और लोहड़ी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया। समाजसेवा में सक्रिय इस संस्था ने इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया। याराना ग्रुप की संस्थापक अर्चना गुप्ता ने बताया कि संस्था नियमित रूप से सामाजिक का

.

कार्यक्रम में मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया और परंपरागत रूप से लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की गई। इस अवसर पर नित्य सिंघ निर्वाण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। प्रमुख अतिथियों में सुमन हिमांशु सिंघ निर्वाण, चेतना दुबे, रेखा दुबे, दिशा जयहिंगानी, वंदना कटारिया और मोहित सोनी शामिल थे।

कार्यक्रम की सफलता में आरती गोयल, कोमल सोनी, स्मिता गुप्ता और मधु तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आयोजन ने सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने का संदेश दिया।

#यरन #गरप #इदर #न #मनई #मकर #सकरत #और #लहड #खलकद #क #सथ #समजक #करय #क #चरच #Indore #News
#यरन #गरप #इदर #न #मनई #मकर #सकरत #और #लहड #खलकद #क #सथ #समजक #करय #क #चरच #Indore #News

Source link