0

युजवेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में खेलेंगे: 2025 सीजन के लिए हुई नॉर्थैम्प्टनशर में वापसी; IPL बाद जून में टीम के साथ जुड़ेंगे

युजवेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में खेलेंगे: 2025 सीजन के लिए हुई नॉर्थैम्प्टनशर में वापसी; IPL बाद जून में टीम के साथ जुड़ेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • County Championship 2025 Yuzvendra Chahal To Re join Northamptonshire For 2025 Season After IPL

लंदन50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चहल पिछले साल नॉर्थम्पटनशायर के लिए 19 विकेट लिए थे।

युजवेंद्र चहल IPL के बाद काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगे। वह नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलेंगे। टीम ने इसकी पुष्टि की है।

इंग्लिश क्लब की तरफ से बीते गुरुवार (13 मार्च 2025) को एक पोस्ट में बताया गया कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आगामी जून से लेकर सीजन के अंत तक नॉर्थम्पटनशायर की टीम का हिस्सा रहेंगे। उनका पहला मैच 22 जून को मिडलसेक्स के खिलाफ होने की उम्मीद है।

चहल ने पिछले साल लिया था 19 विकेट चहल पिछले साल नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने टीम को चौथे स्थान तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 99 रन खर्च कर नौ विकेट रहा था।

टीम इंडिया से बाहर हैं युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी20 खेला था। इसके बाद भी आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।

वहीं अब तक खेले 72 वनडे में उन्होंने 5.27 की इकोनॉमी से 121 विकेट लिए हैं और वहीं 80 टी-20 मुकाबले में 8.19 की इकोनॉमी से 96 विकेट लिए हैं।

दोबारा टीम के साथ जुड़कर खुश हैं चहल नॉर्थम्पटनशायर की टीम के साथ दोबारा जुड़कर युजवेंद्र चहल भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में मैंने यहां अपने पूरे समय का आनंद लिया था। वहां के ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उसका हिस्सा बनाकर काफी प्रसन्न हूं।

______________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL 2025- दिल्ली ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया:फ्रेंचाइजी के साथ 2019 से जुड़े हैं; कप्तान की दौड़ में राहुल भी थे

अक्षर पटेल IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। अक्षर के साथ ही कप्तान के दौड़ में केएल राहुल का भी नाम शामिल था। दोनों के नामों पर विचार किया गया और आखिर में अक्षर पटेल को टीम की जिम्मेदारी दी गई है। IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#यजवदर #चहल #कउट #चपयनशप #और #वनड #कप #म #खलग #सजन #क #लए #हई #नरथमपटनशर #म #वपस #IPL #बद #जन #म #टम #क #सथ #जड़ग