0

युवक की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने घेरा थाना: विधायक पहुंचे मनाने; एसपी ने दो एसआई को किया लाइन अटैच – Jabalpur News

युवक संतोष को गंभीर हालत में पनागर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जबलपुर के पटरा उमरिया में युवक संतोष दुबे (30) को 3 लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। एक नवंबर हुई घटना के बाद परिजन उसे पनागर थाने लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने उसका बयान लेकर 2 घंटे तक थाने के बाहर बैठाए रखा। परिजन जैसे-तैसे बिना रिपोर्ट दर्ज करवाए

.

चार घंटे तक परिजन घायल को लेकर भटकते रहे। इसके बाद पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चार दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद संतोष ने दम तोड़ दिया।

मंगलवार को नाराज परिजन और ग्रामीण शव लेकर पनागर थाने पहुंचे और घेराव किया। हंगामा का जानकारी मिलते ही ग्रामीणों को मनाने के लिए पनागर विधायक थाने पहुंचे, और एसपी से कार्रवाई की मांग की। एसपी सम्पत उपाध्याय ने दो एसआई को लाइन अटैच कर दिया है।

संतोष की मौत से नाराज ग्रामीणों ने पनागर थाना घेरा।

धक्का लगने के बाद हुआ था विवाद

दरअसल, ग्राम पटरा उमरिया में रहने वाले संतोष दुबे (30) किसी काम से गांव से पनागर आ रहा था, उसी दौरान उमरिया गांव में रहने वाला सौरभ पटेल का उसे धक्का लग गया। इसके बाद दोनों का विवाद होने लगा। पास में ही सौरभ के दो दोस्त अमन यादव और रोहित पांडे खड़े हुए थे। जैसे ही दोनों के बीच हाथापाई शुरू हुई तो अमन और रोहित ने संतोष के हाथ पकड़े और फिर सौरभ ने चाकू से ताबड़तोड़ कमर और पीठ में हमला कर दिया।

तीनों ही आरोपी खून से लथपथ हाल में घायल को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना के करीब 20 मिनट के बाद कुछ ग्रामीणों की नजर संतोष पर पड़ी, जिसके परिजनों को सूचना देने के बाद उसे पनागर थाने ले जाया गया।

परिजनों का कहना है कि एसआई संतोष ठाकुर और मयंक यादव थाने में थे, उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की वजह दो घंटे तक थाने के बाहर बैठाकर रखा, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में भर्ती संतोष की मंगलवार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

थाना घेराव की जानकारी मिलते ही विधायक सुशील तिवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।

थाना घेराव की जानकारी मिलते ही विधायक सुशील तिवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।

जब तक कार्रवाई नहीं होती, अंतिम संस्कार नहीं युवक की मौत से नाराज ग्रामीण शव लेकर पनागर थाना पहुंचे और दोषी डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग। परिजनों का कहना था कि जब तक दोषी दोनों एसआई पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों के हंगामे की जानकारी मिलते ही डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय सहित अन्य थाने से भी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, वहीं स्थानीय विधायक सुशील इंदु तिवारी भी थाने पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को समझाइश दी। विधायक का कहना था कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी, पर ज्यादा देर तक शव को थाने में रखना ठीक नहीं । विधायक की समझाइश के बाद नाराज ग्रामीण मान गए और शव लेकर गांव के लिए रवाना हुए।

करीब दो घंटे तक चले हंगामा के बाद एसपी ने दो एसआई को लाइन अटैच किया।

करीब दो घंटे तक चले हंगामा के बाद एसपी ने दो एसआई को लाइन अटैच किया।

थाने में पदस्थ दो एसआई लाइन अटैच इधर, पनागर थाने में ग्रामीणों के हंगामा को देखते हुए एसपी ने थाने में पदस्थ दो एसआई को लाइन अटैच कर दिया। एसपी सम्पत उपाध्याय ने बताया कि संतोष को घायल हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पनागर थाने में पदस्थ दो एसआई संतोष ठाकुर और मयंक यादव पर घटना को गंभीरता से ना लेते हुए कार्रवाई न करने के आरोप लगाए थे। एसपी ने बताया…

QuoteImage

दोनों एसआई ने धाराएं भी घटना को लेकर सही नहीं लगाई थी, जिसके चलते दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच डीएसपी ग्रामीण को सौंपी गई है।

QuoteImage

#यवक #क #हतय #स #नरज #गरमण #न #घर #थन #वधयक #पहच #मनन #एसप #न #द #एसआई #क #कय #लइन #अटच #Jabalpur #News
#यवक #क #हतय #स #नरज #गरमण #न #घर #थन #वधयक #पहच #मनन #एसप #न #द #एसआई #क #कय #लइन #अटच #Jabalpur #News

Source link