0

युवक के साथ की मारपीट, वाहन में की तोड़फाेड़: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार – Dewas News

5 दिसंबर को रामनगर क्षेत्र में एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट करके उसके वाहन में ताेड़फोड़ कर दी थी। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

.

वीडियो की जांच के दौरान पता चला कि घटना टू-व्हीलर वाहन के लेन-देन को लेकर हुई थी। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। टीम गठित कर मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें बुधवार शाम को गिरफ्तार कर फरियादी के साथ मारपीट करने वाले स्थान पर ले जाया गया।

सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी हर्षपुरी उर्फ सोनू पिता धर्मेन्द्र पुरी (18) निवासी चाणक्यपुरी, समीर पिता जावेद शेख (20) निवासी मल्हार रोड तोड़ी फूल मंडी के सामने, चिंटू उर्फ जीशान शेख पिता हमीद शेख (24) निवासी मल्हार रोड तोड़ी फूल मंडी के सामने और विशाल पिता भैयालाल घावरी (22) निवासी बालाजी नगर जिला देवास को गिरफ्तार किया।

मामले में सिविल लाईन थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 5 दिसंबर को रामनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ कुछ व्यक्तियों ने मारपीट की थी। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। इसमें चार आरोपी थे, जिनके खिलाफ पुराने आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है।

#यवक #क #सथ #क #मरपट #वहन #म #क #तड़फड़ #वडय #वयरल #हन #क #बद #पलस #न #चर #आरपय #क #कय #गरफतर #Dewas #News
#यवक #क #सथ #क #मरपट #वहन #म #क #तड़फड़ #वडय #वयरल #हन #क #बद #पलस #न #चर #आरपय #क #कय #गरफतर #Dewas #News

Source link