ग्वालियर में फांसी के फंदे पर लटकने से घायल हुए युवक ने रविवार रात दम तोड़ दिया। घटना मुरार के सीपी कॉलोनी में दो दिन पहले की है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया है, पुलिस पता लगा रही है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
.
सीपी कॉलोनी में नाग देवता मंदिर के पीछे रहने वाला अरविंद (30) पुत्र रामकिशोर शर्मा मूल रूप से ग्राम मरसेनी खुर्द अतरेटा (दतिया) का निवासी था। यहां पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। दो दिन पहले वह बाहर से लौटा और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन कमरे में पहुंचे, तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। नब्ज चल रही थी, ऐसे में परिजन उसे पहले न्यूरोलॉजी और फिर एक निजी अस्पताल ले गए।
किसी को नहीं होने दिया एहसास फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर जान दी है। अभी मृतक परिजन गमगीन होने के चलते उनसे आत्महत्या के कारणों के बारे में पूछताछ नहीं हो सकी है। परिजन से इतना पता लगा है कि वह किसी बात को लेकर परेशान था। इसका उसने किसी को एहसास नहीं होने दिया।
मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
#यवक #न #फस #लगई #इलज #क #दरन #तड़ #दम #द #दन #तक #कय #जदग #क #लए #सघरष #परजन #बल #कस #बत #पर #परशन #थ #Gwalior #News
#यवक #न #फस #लगई #इलज #क #दरन #तड़ #दम #द #दन #तक #कय #जदग #क #लए #सघरष #परजन #बल #कस #बत #पर #परशन #थ #Gwalior #News
Source link