शहर के गौठान क्षेत्र में रविवार एक पान दुकान चलाने वाले युवक का फांसी पर लटका शव उसी के घर से बरामद किया गया है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप
.
पुलिस के मुताबिक, अजय पिता गणेश प्रसाद मोखेडे (34) निवासी किदवई वार्ड गौठान थाना कोतवाली क्षेत्र में रहता था। रविवार सुबह जब परिजनों ने घर में युवक को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा किया गया। उसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दो साल पहले हुई थी शादी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की युवक की शादी 2 साल पहले हो चुकी थी। युवक के कोई बच्चे नहीं है । युवक कमानी गेट के पास पान दुकान संचालित करता था। परिजनों का कहना है कि युवक के फांसी लगाने का कारण हमें भी नहीं पता है। घर में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं थी। युवक के फांसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर परिजन और पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे आत्महत्या मान रही है।
#यवक #न #फस #लगकर #क #आतमहतय #कमर #म #फद #पर #लटक #मल #शव #पन #क #दकन #चलत #थ #Betul #News
#यवक #न #फस #लगकर #क #आतमहतय #कमर #म #फद #पर #लटक #मल #शव #पन #क #दकन #चलत #थ #Betul #News
Source link