0

युवक ने बीच बाजार खुद को गोली मारी, मौत: प्रेम-प्रसंग में सुसाइड की आशंका, मौके पर कट्‌टा और कारतूस मिला – Ambah News

मुरैना जिले के अंबाह में बीच बाजार में युवक ने खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर कट्‌टा और खाली कारतूस भी मिला है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने सुसाइड किया है। घटना बुधवार सुबह करीब 11

.

पुलिस के मुताबिक सुबह बाजार में रोजाना की तरह सामान्य था। करीब 11:30 बजे तीन बाइक से कुछ युवक आए। इनमें से एक बाइक पर गौरव सखवार (18) पिता राजबीर बैठा था। सभी परेड चौराहे पर पहुंचे। चौराहे पर सभी अपनी बाइक से उतरे। इस बीच, गौरव ने अपनी जेब से कट्‌टा निकाला और खुद को गोली मार ली। लहूलुहान हालत में गौरव सड़क पर गिर गया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथ में आए युवक भी घबराकर बाइक लेकर भाग गए।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए।

पुलिस को माैके पर कट्‌टा और खाली कारतूस भी मिला है।

प्रेम-प्रसंग का मामला

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल केस दर्ज कर जांच की जा रही है। परिजन के भी बयान लिए जा रहे हैं। गौरव पेशे से मजदूर था। वह नल फिटिल का काम करता था।

#यवक #न #बच #बजर #खद #क #गल #मर #मत #परमपरसग #म #ससइड #क #आशक #मक #पर #कटट #और #करतस #मल #Ambah #News
#यवक #न #बच #बजर #खद #क #गल #मर #मत #परमपरसग #म #ससइड #क #आशक #मक #पर #कटट #और #करतस #मल #Ambah #News

Source link