0

युवक ने रेलवे पुल से लगाई छलांग, मौत: ग्वालियर में दोस्त ने पैसे नहीं लौटाए; बेटी की शादी की चिंता में टैक्सी चालक ने दी जान – Gwalior News

रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पटरियों पर पड़ा युवक का शव।

ग्वालियर में एक टैक्सी ड्राइवर ने रविवार को रेलवे ओवरब्रिज से छलांग लगाकर जान दे दी। मरने वाले शख्स का नाम पुरुषोत्तम सिंह था, जो मुरैना के सबलगढ़ के रहने वाले थे और ग्वालियर में टैक्सी चलाते थे।

.

पुरुषोत्तम सिंह की बड़ी बेटी की शादी अगले महीने है। शादी के लिए उन्होंने 5 लाख रुपए बचाए थे, लेकिन एक साल पहले यह पैसे उन्होंने दोस्त देवेंद्र को उधार दे दिए थे। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो देवेंद्र टालमटोल करता रहा और आखिर में लौटाने से इनकार कर दिया। साथ ही वह पुरुषोत्तम को जान से मारने की धमकी भी देने लगा।

ओवरब्रिज पर जाकर छलांग लगा दी

रविवार सुबह पुरुषोत्तम अपनी टैक्सी लेकर घर से निकले, लेकिन रेलवे पड़ाव ओवरब्रिज पर जाकर छलांग लगा दी। वे सीधे रेलवे ट्रैक पर सिर के बल गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

पुलिस को उनकी जेब से सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि पैसे वापस न मिलने और दोस्त की धमकियों से वह बुरी तरह टूट चुके थे। उन्होंने लिखा कि वे अपनी बेटी की शादी के लिए बहुत परेशान थे और इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

पुरुषोत्तम के तीन बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी अगले महीने तय थी। शादी की तारीख करीब आने के साथ उनकी चिंता बढ़ती जा रही थी।

जीआरपी पुलिस अधिकारी बबिता कटोरिया ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर दोस्त देवेंद्र के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक का सुसाइड नोट, जिसमें आत्महत्या का कारण लिखा गया हैं।

#यवक #न #रलव #पल #स #लगई #छलग #मत #गवलयर #म #दसत #न #पस #नह #लटए #बट #क #शद #क #चत #म #टकस #चलक #न #द #जन #Gwalior #News
#यवक #न #रलव #पल #स #लगई #छलग #मत #गवलयर #म #दसत #न #पस #नह #लटए #बट #क #शद #क #चत #म #टकस #चलक #न #द #जन #Gwalior #News

Source link