0

युवक ने लिवइन पार्टनर को पीटा, जमीन पर पटका: पीड़िता का आरोप- परिवारवालों ने धक्का देकर घर से निकाला – Bhind News

भिंड में लिवइन पार्टनर ने विवाहिता को परिवार वालों के साथ मिलकर पीटा और घर से निकाल दिया। 24 वर्षीय महिला का आरोप है कि गुरुवार को युवक और उसके परिवार वालों ने मुझसे मारपीट की। देहात थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

.

पुलिस ने बताया, सिटी पैलेस के सामने एक महिला अपने जितेंद्र शर्मा नाम के साथ करीब छह महीने से रह रही थी। आज उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जितेंद्र ने परिवार वालों के साथ मिलकर सिर्फ पीटा बल्कि महिला को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद युवक और परिजन मौके से गायब हो गए।

महिला बोली- मदद के बहाने मुझे आश्रय दिया महिला ने इस बात की सूचना फोन पर 108 पर दी। एफआरवी टीम मौके पर पहुंची। देहात थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता ने बताया कि मेरा पति से पिछले कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था, मदद के बहाने जितेंद्र ने नजदीकियां बनाईं, आश्रय देने के बहाने वह मुझे घर ले आया। मेरे साथ मारपीट और गंदी हरकत की है। जितेंद्र कलेक्ट्रेट में क्लर्क की नौकरी करता है। मारपीट के कारण बैकबोन में गंभीर चोट आई है।

देहात थाना टीआई मुकेश शाक्य का कहना है पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज करेंगे।

#यवक #न #लवइन #परटनर #क #पट #जमन #पर #पटक #पड़त #क #आरप #परवरवल #न #धकक #दकर #घर #स #नकल #Bhind #News
#यवक #न #लवइन #परटनर #क #पट #जमन #पर #पटक #पड़त #क #आरप #परवरवल #न #धकक #दकर #घर #स #नकल #Bhind #News

Source link