0

युवक पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार: 6 महीने पहले की थी वारदात, घर लौटा तो उठा लाई पुलिस – Gwalior News

छह महीने से फरार फायरिंग का आरोपी पकड़ा।

ग्वालियर में पुरानी रंजिश पर फायरिंग कर एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी छह महीने से फरार था। सोमवार को वापस घर लौटा तो पुलिस को सूचना मिली। जिस पर पुलिस उसे घर से उठा लाई है। अब पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछत

.

जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहा बदमाश अपने घर आया है। इसका पता चलते ही एएसआई सूबेदार सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक रामकिशोर गोयल, आरक्षक विधाचरण शर्मा, मनोज, नरेंद्र और रामौतार धाकड़ को उसे दबोचने के लिए पहुंचाया।

जिस समय पुलिस उसके घर पहुंची, उस समय आरोपी अपने परिजन के साथ बैठा था। जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पहुंची, उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस अलर्ट थी और उसे दबोच लिया है। पुलिस ने उसे निगरानी में लेकर थाने पहुंचाया और अब पूछताछ कर रही है कि उसने फरारी कहा पर काटी और किस-किसने उसकी मदद की, ताकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

यह था मामला

बताया गया है कि पकड़े गए बेताल उर्फ नब्बे पुत्र मुन्ना वाल्मीक निवासी गोल पहाड़िया ने अपने साथी सोहिल वाल्मीक के साथ मिलकर जून माह में अभिषेक चौरसिया पुत्र प्रेम चोरसिया निवासी माधव नगर गेट नंबर दो के घर पर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिससे अभिषेक के साथ ही उसके परिजनों का जीवन संकट में पड़ गया था।

सीएसपी आयुष गुप्ता ने बताया

फायरिंग के मामले में फरार एक बदमाश को जनकगंज थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fmurderer-arrested-gwalior-134171871.html
#यवक #पर #फयरग #करन #वल #गरफतर #महन #पहल #क #थ #वरदत #घर #लट #त #उठ #लई #पलस #Gwalior #News