सिंगरौली जिले में बैढ़न पुलिस ने एक युवती के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
.
थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि बैढ़न की रहने वाली युवती ने 8 दिसंबर को थाने में शिकायत की थी कि सरई इलाके में रहने वाले युवक रविकांत सोनी ने उससे पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की। उसके बाद वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान कुछ स्क्रीनशॉट ले लिए। उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया और इंस्टाग्राम पर भेजने लगा। युवक लगातार शादी का दबाव भी बनाता था। उसका कहना था कि अगर शादी नहीं करोगी ये फोटोग्राफ और वीडियो वायरल कर देगा। इस शिकायत के आधार पर बैढ़न पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी रविकांत सोनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
#यवत #क #अशलल #वडय #बनन #वल #यवक #गरफतर #फसबक #क #जरय #दसत #कर #फट #लए #फर #एडट #कर #सशल #मडय #पर #डल #दए #Singrauli #News
#यवत #क #अशलल #वडय #बनन #वल #यवक #गरफतर #फसबक #क #जरय #दसत #कर #फट #लए #फर #एडट #कर #सशल #मडय #पर #डल #दए #Singrauli #News
Source link