0

युवती का तलवार से अपनी जुबान काटते हुए वीडियो वायरल: अंबे मैया की जयकारा भी लगाया, नवरात्रि के पहले दिन कुंड में स्नान के बाद की घटना – Khargone News

नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को माताजी मंदिर के स्नान कुंड में स्नान के दौरान एक युवती का तलवार से अपनी जुबान काटते वीडियो सामने आया है। युवती के तलवार से जीभ काटने के बाद मुंह से हल्का खून निकलने लगा।

.

युवती के आसपास खड़े कुछ लोग अप्रत्यक्ष मदद करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने नींबू लगी तलवार हाथ में दी और गले में माला पहनाई। साथ ही अंबे मैया की जय जयकारा भी लगाया। इस घटनाक्रम को नवरात्रि पर्व में माताजी की कठिन आराधना से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह मामला भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सगुर-भगुर स्थित माता बाघेश्वरी शक्ति धाम परिसर में स्थित अमृत कुंड का बताया जा रहा है। जीभ काटने वाली युवती आसपास के ही सुर्वा गांव की रहने वाली संतोषी का है। उसके साथ 3 सहयोगी भी साथ में है। वह उस युवती की पूजा पाठ में मदद कर रहे हैं। यहां दिनभर में 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कुंड में स्नान कर माताजी के दर्शन किए।

पिछले साल भी काट ली थी जीभ

क्षेत्र के लोगों ने बताया पिछले साल नवरात्रि में सगुर भगुर स्थित मां बाघेश्वरी मंदिर के अमृत कुंड में इस युवती ने जीभ काट ली थी। तब मंदिर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।

#यवत #क #तलवर #स #अपन #जबन #कटत #हए #वडय #वयरल #अब #मय #क #जयकर #भ #लगय #नवरतर #क #पहल #दन #कड #म #सनन #क #बद #क #घटन #Khargone #News
#यवत #क #तलवर #स #अपन #जबन #कटत #हए #वडय #वयरल #अब #मय #क #जयकर #भ #लगय #नवरतर #क #पहल #दन #कड #म #सनन #क #बद #क #घटन #Khargone #News

Source link