0

युवती की गर्दन कटकर धड़ से हुई अलग: रायसेन में बस ने कार को टक्कर मारी, दो की मौत; फलदान कर लौट रहा था परिवार – Raisen News

रायसेन में गुरुवार रात सड़क हादसे में बड़ी बहन का लगुन-फलदान कर वापस लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। मंडीदीप से लौटते समय अमरावती घाटी के पास गुरुवार रात 8:30 बजे तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में छोटी बहन की गर्दन धड़ से अलग

.

तीन से चार बार पलटी खाई कार घटना में 19 वर्षीय मुस्कान साहू और 25 वर्षीय कार चालक अमृत लाल धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार तीन से चार बार पलटी खा गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में राकेश साहू (24), सुमित साहू (20), अनिकेत साहू (22), राहुल साहू (25) और बद्री प्रसाद साहू (40) शामिल हैं।

कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे घटना के बाद कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और एसपी पंकज कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।

#यवत #क #गरदन #कटकर #धड़ #स #हई #अलग #रयसन #म #बस #न #कर #क #टककर #मर #द #क #मत #फलदन #कर #लट #रह #थ #परवर #Raisen #News
#यवत #क #गरदन #कटकर #धड़ #स #हई #अलग #रयसन #म #बस #न #कर #क #टककर #मर #द #क #मत #फलदन #कर #लट #रह #थ #परवर #Raisen #News

Source link