0

युवती के पीछे पड़ा आरक्षक, फिजिकल रिलेशन बनाने का बना रहा दबाव.. | mp news constable pressuring girl to have physical relationship

कभी कॉफी तो कभी होटल चलने की डिमांड

पीड़ित युवती एक क्लब की संचालक है जिसका आरोप है कि विजयनगर थाने में पदस्थ आरक्षक अमित अग्रवाल उन्हें बीते कई दिनों से परेशान कर रहा है। वो कभी कॉफी के लिए चलने के लिए कहता है तो कभी होटल चलने का कहकर शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड करता है। इतना ही नहीं उसकी बात न मानने पर आरक्षक ने उसके क्लब पर ताला लगवा दिया है और अब कह रहा है कि जब तक उसकी बा नहीं मानी क्लब का ताला नहीं खुलेगा। पीड़िता ने कुछ सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो क्लिप भी सौंपे हैं जिनमें आरक्षक अमित अग्रवाल की करतूत कैद हैं।

यह भी पढ़ें

शादी के 12 साल बाद 2 बच्चों की मां बनीं PSC टॉपर

जांच का दिया आश्वासन

आरक्षक की हरकतों की शिकायत मिलने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का कोई पुलिसकर्मी इस तरह की हरकत कर रहा है और जांच में वो दोषी पाया जाता है तो उसे विभाग में रहने का कोई अधिकार नहीं है। शिकायत में मिले सीसीटीवी फुटेज भी देखें जा रहे हैं, दोषी पाए जाने पर उसे सस्पेंड कर उसके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करेंगे। उसे सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

बेटी की शादी के पैसे लेकर भागी मां..अब प्रेमी संग बसाएगी घर

Source link
#यवत #क #पछ #पड #आरकषक #फजकल #रलशन #बनन #क #बन #रह #दबव. #news #constable #pressuring #girl #physical #relationship
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-constable-pressuring-girl-to-have-physical-relationship-19375430