कस्टमर केयर बोला- पैसा रिजर्व बैंक ने रोका
फरियादी ने निवेश राशि निकालने के लिए वेबफुल वेबसाइट के वाट्सऐप कस्टमर केयर पर कॉल किया तो उसने कहा, निवेश में लाभ का 30 प्रतिशत ब्याज चुकाना होगा। डॉक्टर ने 55 लाख रुपए जमा कर दिए। फिर कंपनी के वॉलेट से राशि निकालने की कोशिश की। पोर्टल पर ट्रांसफर होने के बाद राशि कम बताई गई, लेकिन पैसा खाते में नहीं आया। कस्टमर केयर ने कहा, आपका पैसा रिजर्व बैंक ने रोक लिया है। 30 लाख नहीं दिए तो पैसा डूब जाएगा। उन्होंने 30 लाख जमा किए, लेकिन राशि नहीं आई।
इस तरह पीडि़त को उलझाते रहे ठग
डॉक्टर ने बताया कि ठगों ने फिर नई चाल चल दी। डिजिटल करेंसी एंड फंड एग्रीमेंट, फंड सिक्योरिटी एग्रीमेंट के संबंध में 17 लाख 81 हजार 600 से अधिक राशि मांगी। डर दिखाने लगे कि पैसा नहीं चुकाया तो पूरे रुपए डूब जाएंगे। आखिरी उम्मीद लिए डॉक्टर ने यह पैसा भी जमा कर दिया। इसके बाद भी खाते में कोई राशि नहीं आई। इसके बाद ठगों ने फिर नया दांव खेला। कहने लगे कि इंटरनेशनल ब्लॉक चेन सर्वर सिक्योरिटी इंश्योरेंस कराना होगा जो ग्लोबल डीसीए इंश्योरेंस कंपनी करेगी। इसके लिए 25 लाख देना होंगे। पैसा नहीं दिया तो वॉलेट और खाता दोनों बंद हो जाएंगे।
पीड़ित ने बताए खाते में फिर पैसे जमा कर दिए। इस तरह युवती ने ब्लैकमेल कर पीड़ित से 64 ट्रांजेक्शन से 3 करोड़ 08 लाख से अधिक राशि जमा करवा ली। जब पीडि़त रुपए नहीं निकाल पाए तो उन्होंने बेटे को जानकारी दी। बेटे ने अपने मित्र को बताया तो उसने खुलासा किया कि अंकल के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद तत्काल एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई।
Source link
#यवत #न #नवश #क #झस #दकर #डकटर #स #ठग #तन #करड #रपए #patrika #raksha #kavach #young #woman #cheated #doctor #crore #luring #investment
https://www.patrika.com/indore-news/patrika-raksha-kavach-a-young-woman-cheated-a-doctor-of-rs-3-crore-by-luring-him-with-investment-19306519