0

युवती से हिंदू बनकर 3 साल तक संबंध बनाए: शादी का दबाव बनाने पर असलियत सामने आई, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया – Khargone News

खरगोन में एक 23 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी ने हिंदू बनकर युवती से दोस्ती की। पिछले 3 साल से शादी का झांसा देकर संबंध बनाए रखा। जब युवती को दो महीने पहले पता चला कि लड़का हिन्दू नहीं है, तब डरा-धमका कर जबरदस्ती अ

.

युवती ने शनिवार को कोतवाली में शिकायत की है। पीड़िता ने धार के मनावर का रहने वाला आरोपी युवक मोहसिन और अपनी पुरानी रूम पार्टनर पर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि वह 4 साल पहले अपनी रूम पार्टनर के माध्यम से मोहसीन के संपर्क में आई थी, तब उसने अपना नाम प्रदीप सोलंकी बताया था।

युवती को 2 महीने पहले पता चला कि प्रदीप का असली नाम मोहसिन हैं। इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाए और डराता-धमकाता रहा। मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रूम पार्टनर सहेली ने बेकरी में कराई दोस्ती

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि सहेली के जरिए 4 साल पहले उसकी पहचान आरोपी युवक से हुई थी। तब वह और उसकी सहेली एक बेकरी में काम करती थी। दोनों रूप पार्टनर भी थी। तब लड़के ने अपना नाम प्रदीप सोलंकी निवासी कसरावद बताया था। दोनों में दोस्ती हुई फिर आगे बढ़कर संबंध बन गए। इस दौरान लड़का शादी का झांसा देता रहा। युवती जब भी शादी की बात करती तब तारीख पर तारीख देता रहा। शादी का ज्यादा प्रेशर बनाने पर पता चला कि युवक प्रदीप नहीं मोहसिन है।

धमकाकर अश्लील वीडियो बनाए

पीड़िता ने बताया सच्चाई जानने के बाद मैंने शादी से मना किया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। युवती ने कहा-

मेरे साथ मारपीट की। जबरदस्ती अश्लील वीडियो बनवाए। उसने ऐसे वीडियो बनवाएं ताकि लगे कि राजी मर्जी से मैं यह सब कर रही हूं। दो महीने से जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा है। मुझसे वह काफी पैसे भी ले चुका है

QuoteImage

युवती ने शनिवार को कोतवाली में शिकायत की।

युवती ने शनिवार को कोतवाली में शिकायत की।

हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस मामले का पता चलते ही हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी भी कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी पर कड़ी कानूनन कार्रवाई की मांग की। साथी करवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शिवसेना जिलाध्यक्ष राजू शर्मा ने कहा कि शहर के कई बेकरी में हिंदू बहन बेटियों के साथ पहचान छुपाकर इस तरह की हरकत की शिकायतें आ रही है। सभी बेकरी और वहां के कर्मचारियों की जांच होना चाहिए। ऐसे मामले आते हैं तत्काल कार्रवाई हो। यदि पुलिस प्रशासन इस मामले में कार्रवाई में लेट लतीफी करता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन उग्र आंदोलन करेगा।

#यवत #स #हद #बनकर #सल #तक #सबध #बनए #शद #क #दबव #बनन #पर #असलयत #समन #आई #अशलल #वडय #बनकर #बलकमल #कय #Khargone #News
#यवत #स #हद #बनकर #सल #तक #सबध #बनए #शद #क #दबव #बनन #पर #असलयत #समन #आई #अशलल #वडय #बनकर #बलकमल #कय #Khargone #News

Source link