मऊगंज में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया। कार्यक्रम 7 नवंबर से शुरू हुआ था। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे।
.
आखिरी दिन वाद-विवाद, प्रश्न- मंच, एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह नृत्य, लोकनृत्य, कोलाज, कार्टूनिंग, स्पॉट पेंटिंग (चित्रकला), क्ले मॉडलिंग मूर्तिकला आदि का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता देंगे। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष एड. महेश चंद्र राल्ही, प्राचार्य डॉ. सोमदत्त पांडेय उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अवनीश सिंह व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अनबर खान ने माना।
#यव #उतसव #करयकरम #क #समपन #मऊगज #महवदयलय #म #ससकतक #करयकरम #और #परतयगतए #भ #आयजत #Mauganj #News
#यव #उतसव #करयकरम #क #समपन #मऊगज #महवदयलय #म #ससकतक #करयकरम #और #परतयगतए #भ #आयजत #Mauganj #News
Source link