भारत सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 2 जनवरी को सागर में आयोजित किया जा रहा है। उत्सव रविन्द्र भवन हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। वहीं 3 जनवरी को संभाग स्तरीय युवा उत्सव आयोजित होगा। जिसमें इस वर्ष 6 विधाओं में प्रतियोगिताएं कर
.
जिला स्तर से समूह लोकगायन के सर्वश्रेष्ठ दल का चयन कर सीधे संभाग स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी। युवा उत्सव में लोक नृत्य हिंदुस्तानी स्टाइल ही मान्य होगा। टेप, कैसेट्स आदि पर प्रस्तुति मान्य नहीं की जाएगी। लोकगीत भारतीय गायन पर आधारित, क्षेत्रीय भाषा में हो सकता है।
फिल्मी गीत मान्य नहीं होंगे फिल्मी गीत का प्रदर्शन मान्य नहीं होगा। जो भी प्रतिभागी युवा उत्सव में भाग लेना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन फॉर्म कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर से ले सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है।
31 दिसंबर तक राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस कार्यालय के मोबाइल नंबर 9425655902 पर और नेहरू युवा केंद्र सागर में मोबाइल नंबर 8109965876 पर संपर्क कर फॉर्म जमा कर और जानकारी ले सकते हैं। प्रतिभागी का माय भारत पोर्टल पर पंजीयन होना चाहिए। पोर्टल पर पंजीयन किए बिना युवा उत्सव में भाग नहीं ले सकेंगे।
15 से 29 वर्ष तक के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा युवा उत्सव में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी का सागर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। प्रतिभागी की आयु 30 सितंबर 2024 की स्थिति में 15 वर्ष से कम और 29 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु प्रमाण के लिए कक्षा 10वीं की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक प्रतिभागी कार्यालयीन समय में कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर 31 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन कर जमा कर सकते हैं।
#यव #उतसव #म #हसस #लन #दसबर #तक #हग #पजयन #जल #सतरय #और #सभग #सतरय #यव #उतसव #जनवर #क #सगर #म #हग #आयजत #Sagar #News
#यव #उतसव #म #हसस #लन #दसबर #तक #हग #पजयन #जल #सतरय #और #सभग #सतरय #यव #उतसव #जनवर #क #सगर #म #हग #आयजत #Sagar #News
Source link