संसद में गृहमंत्री की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आंदोलन कर रही है। आज विदिशा में युवा कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन किया।
.
युवा कांग्रेसी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अहमदपुर चौराहे पहुंचे ,जहां उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, जिला कांग्रेस प्रभारी प्रभु सिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश में मौन प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा की नियत बाबा साहब अंबेडकर और संविधान विरोधी है। गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है और ये सब पूरी दुनिया ने देखा है। बाबा साहब का अपमान देश सहन नहीं कर सकता इसलिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
#यव #कगरस #न #गह #मतर #क #खलफ #कय #मन #परदरशन #अबडकर #पर #क #गई #टपपण #क #वरध #इसतफ #क #मग #क #Vidisha #News
#यव #कगरस #न #गह #मतर #क #खलफ #कय #मन #परदरशन #अबडकर #पर #क #गई #टपपण #क #वरध #इसतफ #क #मग #क #Vidisha #News
Source link