0

युवा दिवस पर मऊगंज में सामूहिक सूर्य नमस्कार: कलेक्टर बोले- विवेकानंद के आदर्शों पर चलें, शारीरिक-मानसिक विकास पर दें ध्यान – Mauganj News

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को मऊगंज के पीएम श्री कॉलेज में सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

.

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के दर्शन और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। युवाओं को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संतुलन ही एक सक्षम युवा तैयार कर सकता है, जो देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में सहायक होगा।

समारोह में महाविद्यालय का स्टाफ और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीएम बी के पांडे, रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला चेयरमैन प्रदीप सिंह, एसडीओपी अंकिता शूल्या, कांग्रेस नेत्री अरुणा तिवारी, प्रोफेसर अनवर खान, सीएमओ महेश पटेल और महाविद्यालय के प्राचार्य संनकादिक लाल मिश्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

#यव #दवस #पर #मऊगज #म #समहक #सरय #नमसकर #कलकटर #बल #ववकनद #क #आदरश #पर #चल #शररकमनसक #वकस #पर #द #धयन #Mauganj #News
#यव #दवस #पर #मऊगज #म #समहक #सरय #नमसकर #कलकटर #बल #ववकनद #क #आदरश #पर #चल #शररकमनसक #वकस #पर #द #धयन #Mauganj #News

Source link