यशवंत अखाड़े के युवा पहलवान नमन उर्फ हनुमान ने उज्जैन संभाग केसरी का खिताब अपने नाम किया है। उन्हाेंने 65 से 70 किलोग्राम कुश्ती जीतकर यह खिताब अपने नाम किया।
.
दरअसल, हनुमान पहलवान यशवंत अखाड़े के युवा पहलवान है। जिन्होंने रविवार को उज्जैन में आयोजित संभाग केसरी का खिताब हासिल किया है। हनुमान पहलवान ने बताया कि उन्होंने लगातार 5 कुश्तियां जीतकर यह खिताब जीता है।
कुश्ती का आयोजन उज्जैन में आयोजित हुआ था। उन्होंने अंतिम कुश्ती में रतलाम के पहलवान मो.साद सैय्यद को पटकनी देकर जीत अपने नाम की। सोमवार रात को यशवंत व्यायाम शाला अखाड़े के पहलवानों ने केसरी का खिताब जितने वाले हनुमान पहलवान का स्वागत किया। स्वागत में व्यायाम शाला परिवार के सभी पहलवान मौजूद थे।
#यव #पहलवन #नमन #बन #उजजन #सभग #कसर #रतलम #क #पहलवन #क #हरकर #हसल #कय #खतब #दवस #म #हआ #सवगत #Dewas #News
#यव #पहलवन #नमन #बन #उजजन #सभग #कसर #रतलम #क #पहलवन #क #हरकर #हसल #कय #खतब #दवस #म #हआ #सवगत #Dewas #News
Source link