भोपाल में आगामी युवा युग श्रेजेता शिविर की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं, जिसके संबंध में गायत्री शक्तिपीठ में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि केदार प्रसाद दुबे की मौजूदगी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह शिविर नवंबर 2025 में भोपाल में आयोजित ह
.
युवा युग श्रेजेता शिविर की तैयारी पर विचार विमर्श करते गायत्री परिवार के सदस्य।
इसके साथ ही, शाम को प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा में जिला स्तरीय अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें अखंड ज्योति पाठकों का सम्मान किया गया। सम्मेलन में पाठकों ने अपनी अनुभूतियां साझा कीं और आरपी हजारी ने सदस्य विस्तार पर जोर दिया।
प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा में अखंड ज्योति पाठकों का सम्मान किया गया।
साथ ही, 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं, जो 13 से 16 जनवरी 2025 तक मंडीदीप में आयोजित किया जाएगा। भोपाल, मंडीदीप और औबेदुल्लागंज के गायत्री परिजन गांव-गांव, घर-घर अलख जगा रहे हैं। मंडीदीप में प्रतिदिन शाम को दीप यज्ञ की श्रृंखला संचालित हो रही है और प्रभात फेरियों के माध्यम से महायज्ञ का निमंत्रण दिया जा रहा है।
गोष्ठी में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार की महिला सदस्य शामिल।
यज्ञ के लिए भोपाल, मंडीदीप औबेदुल्लागंज के गायत्री परिवार के भाई-बहने गांव गांव अलख जगा रहे हैं।
इस महायज्ञ में विशेष सहयोग प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा की टीम, बबली धाकड़ (रायसेन जिले की जिला समन्वयक) और अरविंद विजय (औबेदुल्लागंज शक्तिपीठ के ट्रस्टी) की टीम द्वारा सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है।
#यव #यग #शरजत #शवर #एव #गयतर #महयजञ #क #तयर #शतकज #हरदवर #क #परतनध #क #सथ #सथन #चयन #व #वयवसथओ #पर #हई #चरच #Bhopal #News
#यव #यग #शरजत #शवर #एव #गयतर #महयजञ #क #तयर #शतकज #हरदवर #क #परतनध #क #सथ #सथन #चयन #व #वयवसथओ #पर #हई #चरच #Bhopal #News
Source link