युवा क्षत्रिय सम्मेलन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर।
सागर में सोमवार को बामोरा स्थित रुद्राक्षधाम स्टेडियम में जिला क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में क्षत्रिय युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए।
.
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज सर्व समाज को अपने छाते में स्वीकार करे। क्षत्रिय समाज शिक्षित बने, कमजोरों को सहायता देकर बराबरी पर लाए। भारत माता का वैभव वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लिए राष्ट्रवाद की दिशा में आगे बढ़े। आजादी की सौवीं वर्षगांठ जब हम मनाएं तो एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो और भारत दुनिया का नेतृत्व करे। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि 21वीं सदी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा ताकतवर नेतृत्व हमारे देश को प्राप्त हुआ है। उन्होंने विश्व में देश की साख बढ़ाई है।
तोमर ने कहा कि किसी भी देश की सबसे बड़ी शक्ति उसका मानव संसाधन होता है। यदि यह संसाधन युवा है तो यह ताकत और बढ़ जाती है। दुनिया के तमाम देश बूढ़े हो रहे हैं लेकिन हिंदुस्तान की आधी से अधिक आबादी युवा है। जब-जब युवाओं ने करवट बदली, संकल्प और संघर्ष किया है तो निश्चित रूप से परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि इस देश के युवाओं ने ही 1977 में इंदिरा गांधी के लगाए आपातकाल को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में इकट्ठा होकर उखाड़ फेंका था।
छात्रावास के लिए 51 लाख रुपए की राशि दी गई।
माता-पिता की आज्ञा का पालन करें भाजपा नेता अविराज सिंह ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी मार्गदर्शन करती है और युवा पीढ़ी निर्माण करती है। युवा शिक्षित हो, हर क्षेत्र में आगे बढ़े लेकिन संस्कारी भी हों। माता-पिता की आज्ञा को सर्वोपरि मानें।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के नाम में ही श्रीराधा और श्रीमाधव समाहित हैं। क्षत्रियों का महत्वपूर्ण धर्म एकता भी है जो प्रभु श्री राम और भरत के जीवन से हम सीख सकते हैं। प्रभु श्रीराम का जीवन क्षत्रियों को बताता है कि क्षत्रिय हमेशा चरित्रवान होता है।
क्षत्रिय समाज के छात्रावास निर्माण के लिए 51 लाख की राशि दी जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह ने कहा कि बामोरा में स्थित लगभग 5 करोड़ कीमत की भूमि पर क्षत्रिय समाज का भवन बन रहा है। इसके ऊपर क्षत्रिय समाज की बेटियों को छात्रावास निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। इसके एक कमरे की निर्माण लागत 5 लाख है। जिसे समाज के परिवार अपने सहयोग से नाम पट्टिका के साथ बनवा सकते हैं। बामोरा परिवार के सदस्य शिवराज सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह और रूद्र प्रताप द्वारा 10 कमरों के लिए 51 लाख रुपए की राशि सौंपी गई।
इस छात्रावास में रहने वाली छात्राओं की शिक्षा और भोजन की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह वहन करेंगे। कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता अविराज सिंह द्वारा लिखित क्षत्रिय समाज की विभूतियों के जीवन पर आधारित लघु पुस्तिका का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में संरक्षक मंडल के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर्भुज सिंह राजपूत, पूर्व अध्यक्ष वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, बुंदेल सिंह बुंदेला, क्षत्रिय महासभा के युवा शाखा अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा, मोनिका ठाकुर, गोल्डी सिंह राजपूत समेत जिले भर से हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
#यव #सकलपत #ह #त #परवरतन #आएग #ह #सगर #म #यव #कषतरय #सममलन #म #वधनसभ #अधयकष #बल #कषतरय #समज #शकषत #बन #Sagar #News
#यव #सकलपत #ह #त #परवरतन #आएग #ह #सगर #म #यव #कषतरय #सममलन #म #वधनसभ #अधयकष #बल #कषतरय #समज #शकषत #बन #Sagar #News
Source link