शाजापुर में रविवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन ने जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम किया। इस प्रतियोगिता में शाजापुर और देवास के 150 छात्रों ने हिस्सा लिया। पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय पीजी महाविद्यालय के छात्र अभिषेक शर्मा ने प्रतियोगि
.
अभिषेक ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के युवाओं का विकास हो रहा है। ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान का अवसर देती हैं। अभिषेक का प्रतियोगिताओं में शानदार अनुभव रहा है। वे पहले भी संभाग, राज्य, जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नेतृत्व कर चुके हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ ने अभिषेक की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।
#यव #ससद #म #शजपर #क #परतनधतव #करग #अभषक #जलसतरय #भषण #परतयगत #म #परतभगय #क #पछ #छड #shajapur #News
#यव #ससद #म #शजपर #क #परतनधतव #करग #अभषक #जलसतरय #भषण #परतयगत #म #परतभगय #क #पछ #छड #shajapur #News
Source link