कीव3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से यूक्रेनी शहर निप्रो पर हमला किया था।
रूस ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइल से हमला किया है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने बताया हमले से देश में ऊर्जा से लगभग सारे साधन ठप पड़ गए हैं। इस वजह से पूरे देश में लोगों को 0 डिग्री सेल्सियस में रहना पड़ रहा है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी हमले की वजह से यूक्रेन में लाखों लोगों को बिना बिजली के रात गुजारनी पड़ी। हालांकि, अभी तक रूस ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया।
यूक्रेनी ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशेंको ने कहा- यूक्रेन में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर अटैक हो रहे हैं, इस वजह से नेशनल पावर ग्रिड के ऑपरेटर ने इमरजेंसी बिजली कटौती शुरू कर दी है। कीव, ओडेसा, निप्रो और डोनेट्स्क में बिजली सप्लाई में मुश्किल हो रही है।
रूस ने फरवरी 2022 के बाद से बार-बार यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है, इस वजह से देश भर में बार-बार इमरजेंसी बिजली कटौती और रोलिंग ब्लैकआउट की स्थिति पैदा हुई है।
राजधानी कीव पर ड्रोन के बाद मिसाइल अटैक
दूसरी तरफ, रूस की तरफ से यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी हमले जारी हैं। खास बात यह है कि रूस अब ड्रोन की जगह मिसाइल से अटैक कर रहा है। यूक्रेनी मिलिट्री का कहना है कि कीव में रूस के सभी मिसाइल और ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया गया है।
हालांकि, कुछ मीडिया आउटलेट्स का कहना है कि कीव के लोगों को लगभग हर रात ड्रोन हमलों का सामना करना पड़ रहा है। कीव में अभी भी इमरजेंसी बिजली कटौती चल रही है।
कुछ दिन पहले यूक्रेन पर मिसाइल हमले का वीडियो रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमेन दिमित्रि मेदेदेव ने X पर शेयर किया था।
यूक्रेन ने स्टॉर्म शैडो तो रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल दागी 33 महीनों से जारी जंग के बीच कुछ दिन पहले ही रूस ने पहली बार यूक्रेन के निप्रो शहर पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। वहीं, यूक्रेन ने रूस पर पश्चिमी देशों से मिले खतरनाक हथियार दागे हैं।
ब्रिटेन ने हाल ही में यूक्रेन को स्टॉर्म शैडो मिसाइलों की नई खेप भेजी है। स्टॉर्म शैडो की रेंज 250 किमी से ज्यादा है। इसका इस्तेमाल 2000 के दशक की शुरुआत से किया जा रहा है। इसके जवाब में रूस ने यूक्रेन पर मध्यम दूरी की नई हाइपरसोनिक मिसाइल ‘ओरेशनिक’ दागी थी।
यूक्रेनी नेवी का कहना है कि रूस की नौ सेना ने ब्लैक सी में कॉम्बैट ड्यूटी के लिए चार कैलिबर कैरियर शिप को तैनात किया है, जिनमें 22 मिसाइल्स हैं।
———————————————————————————–
बांग्लादेश मुद्दे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….
बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने से कोर्ट का इनकार:यूनुस सरकार बोली- संगठन के खिलाफ जरूरी कदम उठाए; मोदी ने जयशंकर से मुलाकात की
बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग को ढाका कोर्ट ने खारिज कर दिया है। गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा कि इस्कॉन की गतिविधियों के खिलाफ हमने जरूरी कदम उठाए हैं। यह मुद्दा सरकार की प्राथमिकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर…