0

यूक्रेन जंग पर ट्रम्प और जेलेंस्की में तीखी बहस: अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- आप हमारे प्रति शुक्रगुजार नहीं, डील कीजिए नहीं तो हम समझौते से बाहर

वॉशिंगटनकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
व्हाइट हाउस में ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बहस की तस्वीरें। - Dainik Bhaskar

व्हाइट हाउस में ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बहस की तस्वीरें।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच यूक्रेन जंग पर व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई। ट्रम्प ने अकड़कर जेलेंस्की से कहा कि वे अमेरिकी मदद के प्रति शुक्रगुजार नहीं हैं।

ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि आप कोई भी डील करने की स्थिति में नहीं हैं। आप तीसरी वर्ल्ड वॉर की संभावना के साथ जुआ खेल रहे हैं। या तो आप डील करें या हम इस समझौते से बाहर हैं।

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ओवल ऑफिस आकर मीडिया के सामने अपनी बात रखना और हम पर दबाव बनाने की कोशिश करना अपमान की बात है।

इस पर जेलेंस्की ने वेंस से पूछा कि क्या आप यूक्रेन गए हैं, वहां की समस्याएं देखने के लिए? इस युद्ध का असर अमेरिका पर भी पड़ेगा।

ट्रम्प ने झुंझलाते हुए कहा कि ​​​’हमें मत बताओ कि हमें क्या महसूस करना चाहिए। तुम हमें यह बताने की स्थिति में नहीं हो कि हम क्या महसूस करेंगे। हम बहुत मजबूत और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।

इस बहस के बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से रवाना हो गए। ट्रम्प और उनके बीच मिनरल्स को लेकर डील नहीं हुई।

ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बहस की 5 तस्वीरें…

ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि वे अमेरिका के ओवल ऑफिस में बैठकर अमेरिका का अपमान कर रहे हैं।

ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि वे अमेरिका के ओवल ऑफिस में बैठकर अमेरिका का अपमान कर रहे हैं।

ट्रम्प ने कहा कि आप वर्ल्ड वॉर तीन की संभावना से जुआ खेल रहे हैं। आप इस देश का अपमान कर रहे हैं।

ट्रम्प ने कहा कि आप वर्ल्ड वॉर तीन की संभावना से जुआ खेल रहे हैं। आप इस देश का अपमान कर रहे हैं।

ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि वह अमेरिकी मदद के बहुत शुक्रगुजार नहीं हैं। जिस तरह की बातचीत उन्होंने की है, वो मीडिया में काफी चलेगी।

ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि वह अमेरिकी मदद के बहुत शुक्रगुजार नहीं हैं। जिस तरह की बातचीत उन्होंने की है, वो मीडिया में काफी चलेगी।

बहस के दौरान जेलेंस्की ने कई बार अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन ट्रम्प ने उन्हें चुप करा दिया।

बहस के दौरान जेलेंस्की ने कई बार अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन ट्रम्प ने उन्हें चुप करा दिया।

बहस के बाद जेलेंस्की व्हाइस हाउस से बाहर निकले और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।

बहस के बाद जेलेंस्की व्हाइस हाउस से बाहर निकले और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।

ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बातचीत होते-होते बहस होने लगी…

  • ओवल ऑफिस में ट्रम्प से बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने युद्धविराम का विरोध किया और कहा, ‘कोई समझौता नहीं करेंगे। शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।’
  • इस पर ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा, ‘हम चाहते हैं ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए। उम्मीद है कि हमें ज्यादा सेना नहीं भेजनी पड़ेगी।’
  • ट्रम्प ने आगे कहा, ‘मैं खनिज समझौते की सराहना करता हूं, क्योंकि हमें उसकी जरूरत थी। हमारे देश के साथ अब उचित व्यवहार किया जा रहा है।’
  • इस बीच जेलेंस्की, अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस और ट्रम्प के बीच तीखी बहस हुई।
  • वेंस ने जेलेंस्की पर अपमानजनक बातचीत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मीडिया के सामने अपनी बात रखना और हम पर दबाव बनाने की कोशिश करना अपमान की बात है।
  • ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि आप कोई भी डील करने की स्थिति में नहीं हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। आपके लोग बहुत बहादुर हैं, लेकिन, या तो आप सौदा करने जा रहे हैं, या फिर हम बाहर हो जाएंगे। और अगर हम बाहर हो गए, तो आप लड़ेंगे।
  • ट्रम्प ने जेलेंस्की से कहा कि वह अमेरिकी मदद के बहुत शुक्रगुजार नहीं हैं। जिस तरह की बातचीत उन्होंने की है, वो मीडिया में काफी चलेगी।
  • जेलेंस्की ने वेंस से कहा कि क्या आप हमारी समस्याओं को देखने के लिए यूक्रेन आए हैं। वेंस ने कहा, मैंने इस बारे में पढ़ा है और देखा है। इस पर जेलेंस्की ने अपना सिर हिलाया और दूसरी ओर देखने लगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका भी आखिरकार जंग के परिणामों को महसूस करेगा।
  • इस बीच ट्रम्प निराश दिखाई दिए। उन्होंने जेलेंस्की को बीच में टोकते हुए कहते हैं कि हमें मत बताओ कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं। आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं। हम बहुत अच्छा और बहुत मजबूत महसूस करने जा रहे हैं।

जेलेंस्की ने ट्रम्प को जंग की तस्वीरें दिखाईं

इससे पहले ट्रम्प जेलेंस्की को रिसीव करने व्हाइट हाउस के गेट पर पहुंचे। उन्होंने जेलेंस्की से हाथ मिलाते वक्त मीडिया से कहा, ‘ये आज अच्छे से तैयार होकर आए हैं।’

इसे बाद दोनों व्हाइट हाउस के ओवल हाउस में बातचीत करने पहुंचे। ट्रम्प ने कहा कि अगर वे और जेलेंस्की मिलकर रूस और यूक्रेन के बीच जंग को रोक देंगे तो ये बहुत अच्छा होगा।

इस पर जेलेंस्की ने ट्रम्प को जंग की तस्वीरें दिखाई और कहा कि शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा, ‘मुझे लगता है कि ट्रम्प हमारे साथ हैं।’

ट्रम्प को जंग की तस्वीर दिखाते जेलेंस्की।

ट्रम्प को जंग की तस्वीर दिखाते जेलेंस्की।

जेलेंस्की ने कहा कि शांति की डील में पुतिन के साथ समझौता नहीं होना चाहिए।

जेलेंस्की ने कहा कि शांति की डील में पुतिन के साथ समझौता नहीं होना चाहिए।

जेलेंस्की को बिना चुनाव का तानाशाह कहकर पलटे ट्रम्प

इस मुलाकात से पहले ट्रम्प से जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ बताने वाले अपने बयान से पलट गए। ट्रम्प ने पिछले सप्ताह कहा था कि जेलेंस्की बिना चुनाव वाले तानाशाह हैं। उन्होंने सिर्फ अपनी जिद में देश को लड़ाई में झोंक दिया और लाखों जानें ले लीं।

शुक्रवार को जब व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने उनसे इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा “क्या मैंने ऐसा कहा? मुझे यकीन नहीं है कि मैंने ऐसा कहा।”

इतना ही नहीं, ट्रम्प ने जेलेंस्की से मुलाकात को लेकर कहा कि जेलेंस्की को लेकर उनके मन में बहुत इज्जत है। उन्होंने कहा,

QuoteImage

मुझे लगता है कि कल हमारी बहुत अच्छी मुलाकात होने वाली है। हम बहुत अच्छे से मिलजुलकर काम करेंगे। हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने बहुत बहादुरी से लड़ाई लड़ी है।

QuoteImage

इसके बाद रूस-यूक्रेन जंग के तीन साल पूरे होने पर पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि वे शांति की खातिर कुछ भी करने को तैयार हैं। अगर इस्तीफा देने से शांति आती है या यूक्रेन को NATO की सदस्यता मिलती है, तो वे इस्तीफा देने को तैयार हैं।

—————————

ये खबर भी पढ़ें…

पुतिन का अमेरिका को बिजनेस डील का ऑफर:कहा- हमारे पास यूक्रेन से ज्यादा दुर्लभ खनिज; जेलेंस्की इस हफ्ते US जाएंगे

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी कंपनियों को रूस के साथ बिजनेस डील का ऑफर दिया है। पुतिन ने 25 फरवरी को एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिकी कंपनियां चाहें तो रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी इलाके में खनिज संसाधनों के खनन में मदद कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने रूस के साइबेरिया वाले इलाके में भी खनन का ऑफर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

#यकरन #जग #पर #टरमप #और #जलसक #म #तख #बहस #अमरक #रषटरपत #बल #आप #हमर #परत #शकरगजर #नह #डल #कजए #नह #त #हम #समझत #स #बहर
https://www.bhaskar.com/international/news/trump-zelensky-meeting-rare-earth-material-deal-russia-war-134558661.html