0

यूनान के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी की फोन पर बात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा – India TV Hindi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूनान के उनके समकक्ष कायरियाकोस मित्सोताकिस (फाइल फोटो)- India TV Hindi

Image Source : AP
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूनान के उनके समकक्ष कायरियाकोस मित्सोताकिस (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने यूनान के समकक्ष कायरियाकोस मित्सोताकिस से फोन पर अहम वार्ता की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ग्रीस द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा भी की और इस और गहरा करने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई। बता दें कि पीएम मोदी ने हाल में उच्च स्तरीय मुलाकातों के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आई गति की सराहना की है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को बताया गया कि दोनों नेताओं ने भारत एवं यूनान की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और कायरियाकोस मित्सोताकिस के बीच फोन पर की गई बातचीत के दौरान मित्सोताकिस ने आम चुनावों में पीएम मोदी के पुनः निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस वर्ष के प्रारंभ में मित्सोताकिस की भारत यात्रा के बाद व्यापार, रक्षा, नौवहन और संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की। बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं ने आईएमईईसी (भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा) और पश्चिम एशिया के हालिया घटनाक्रम सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा पीएम मोदी और जो बाइडेन की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे एशिया से लेकर यूरोप तक के देशों को बड़ा फायदा होगा। 

यह भी पढ़ें

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने की इतनी खौफनाक सजा, 29 बच्चों को 90 दिनों तक नहीं दिया भोजन, अब मिलेगी मौत

US Election 2024: ट्रंप का बड़ा बयान-“हैरिस की नीतियां अमेरिका में आर्थिक आपदा की जिम्मेदार, मैं करूंगा चमत्कार”

 

 

Latest World News



Source link
#यनन #क #परधनमतर #और #पएम #मद #क #फन #पर #बत #दवपकषय #सबध #पर #चरच #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/greek-prime-minister-and-pm-modi-talk-on-phone-important-discussion-on-many-issues-including-bilateral-relations-2024-11-02-1087819