0

यूनियन कार्बाइड का जहर : पार्ट-1: पीथमपुर में जहां जहरीला कचरा जला, वहां फसल उत्पादन 98% घटा, पानी 5 गुना दूषित – Indore News

रामकी के आसपास के पूरे क्षेत्र में घातक कचरे का असर नजर आता है। लोग कई शिकायत कर चुके, कहीं सुनवाई नहीं हुई। फोटो: ओपी सोनी

भोपाल गैस त्रासदी के बाद दफन यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर (इंदौर) में ही जलाने की तैयारी है। सोमवार को गैस राहत और पुनर्वास विभाग के निदेशक स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड औ

.

इस बीच, दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि 2015 में जिस रामकी कंपनी (आर ई सस्टेनेबिलिटी लिमिटेड) के इंसीनरेटर में यूनियन कार्बाइड का 10 टन कचरा ट्रायल के तौर पर जलाया गया ​था। उससे सटे 50 बीघा खेत पूरी तरह बंजर हो चुके हैं। पास के नाले में अब भी दूषित लाल पानी आता है, जिसके कारण लोगों को स्किन इंफेक्शन, श्वांस संबंधी परेशानियां हो रही हैं। आठ किमी दूर तक के किसान अब भी पूरी फसल नहीं ले पा रहे हैं।

खुद सरकार की अनावरी रिपोर्ट बता रही है कि फसलों का उत्पादन 98% तक घट गया है। भास्कर ने कंपनी के आसपास के 8 गांवों में एक्सपर्ट के साथ रिसर्च की। सामने आया कि कचरे के पहाड़ से जहरीला धुआं निकल रहा है।

भास्कर एक्सपर्ट- यह पानी पीने तो दूर उपयोग के लायक भी नहीं

यह पानी पीने का तो बहुत दूर किसी भी उपयोग में लेने लायक नहीं है। तय मानकों से पांच गुना तक ज्यादा खराबी होने से इस पानी से त्वचा रोग, गैस्टेंटराइटिस, अस्थमा, ह्रदय रोग, किडनी संबंधी रोग, कैंसर होने का खतरा सर्वाधिक है। पानी में घातक बैक्टेरिया भी हैं, जिससे पानी किसी भी स्थिति में पीने योग्य नहीं बचा है। इस पर तुरंत ध्यान देना होगा। – डॉ. स्नेहल दोंदे, चेयरमैन, क्लीन रिवर कमेटी एवं माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया

पानी में 5 गुना तक अधिक घातक केमिकल मिले

8 किमी दूर तक पहुंचा पानी… तेजाब जैसा असर, जहां से निकला वहां फसल जल गई

  • रामकी इनवायरो कंपनी की चैनल का पानी 8 किमी दूर बेटमा तालाब तक पहुंच रहा है। सिंचाई विभाग के कर्मचारी शफी उर हमान कहते हैं, 5 साल से देख रहे हैं। आसपास के खेतों में फसलें आधी हो चुकी हैं।
  • कंपनी ने घातक कचरे के पहाड़ बनाकर पन्नी से ढंके हैं। धूप, बारिश के कारण जहरीली गैसें बनती हैं। कंपनी की चैनल से निकलने वाले पानी में तेजाब जैसा असर देखने में आया है। जहां से निकलता है फसल जल जाती है। रामकी के प्लांट के ठीक सामने चैनल से लाल पानी निकल रहा है।
  • भास्कर ने पानी की चौकसी लैब में जांच करवाई। सैंपल में 5 गुना तक घातक कैमिकल मिले। रहवासी बताते हैं जब भी इंसीनरेटर से जहरीला धुआं निकलता है, सांस लेने में दिक्कत होती है। गांव के प्राचीन मंदिर की बावड़ी में लाल पानी भर गया है।

98% गिरा फसल उत्पादन… पीथमपुर के भू-अभिलेख विभाग से भास्कर ने पिछले 10 साल में पीथमपुर की खेती का रिकॉर्ड निकलवाया। इसमें खुलासा हुआ कि गेहूं, सोयाबीन, मक्का, चने का रकबा 2014-15 की तुलना में 75 से 98% तक गिरा है।

#यनयन #करबइड #क #जहर #परट1 #पथमपर #म #जह #जहरल #कचर #जल #वह #फसल #उतपदन #घट #पन #गन #दषत #Indore #News
#यनयन #करबइड #क #जहर #परट1 #पथमपर #म #जह #जहरल #कचर #जल #वह #फसल #उतपदन #घट #पन #गन #दषत #Indore #News

Source link