गैस त्रासदी के बाद भोपाल में यूनियन कार्बाइड परिसर में 40 साल से रखे कचरे को नष्ट करने को लेकर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं, इस रासायनिक कचरे को पीथमपुर में जलाना है, लेकिन इस मसले पर भाजपा सरकार के दो मंत्रियों के सुर एक दूसरे के विरोधी हैं।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 01 Jan 2025 09:48:55 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Jan 2025 09:56:30 PM (IST)
HighLights
- 250 किमी रास्ते को ग्रीन कारीडोर में बदला गया है।
- उनके गुजर जाने के बाद ही यातायात सामान्य होगा।
- 337 टन जहरीला कचरा पांच जिलों से होकर गुजरेगा।
भोपाल। यूनियन कार्बाइड कारखाने में पिछले 40 वर्षों से डंप रासायनिक कचरा धार के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकी फैक्ट्री के लिए रवाना कर दिया गया है। रात 9 बजे 12 कंटेनरों में कचरे को लेकर 18 गाड़ियों का काफिला निकला है। इस काफिले को अबाध गंतव्य तक पहुंचाने के लिए यूका कारखाने से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र तक के 250 किमी रास्ते को ग्रीन कारीडोर में बदला गया है। जिस इलाके से काफिला गुजरेगा वहां ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा। उनके गुजर जाने के बाद ही यातायात सामान्य होगा। 337 टन जहरीला कचरा पांच जिलों से होकर गुजरेगा।
फिर सामने आए मंत्रियों के मतभेद, यूनियन कार्बाइड मुद्दे पर सरकार के खिलाफ खड़े हो गए विजयवर्गीय
- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच विवाद अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब प्रदेश के दो और मंत्रियों के बीच मतभेद सामने आ गए हैं।
- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और इंदौर से विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने एक दिन पहले कहा- ‘जब तक जनप्रतिनिधि इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाते कि इस कचरे से नागरिकों के स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं है, तब तक इसे पीथमपुर नहीं आने देंगे।
- इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।’ इस पर बुधवार को गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय शाह ने कहा- ‘प्रयोग के तौर पर पहले कचरा जलाकर जांच की जा चुकी है।
- प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार कचरा जलाने से आमजन को किसी तरह का नुकसान नहीं है।’ नईदुनिया ने शाह से पूछा कि सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ही विरोध कर रहे हैं?
- इस पर विजय शाह ने कहा कि पार्टी में किसी तरह का गतिरोध और विरोध नहीं है। बता दें कि भोपाल से 327 टन कचरा 12 कंटेनरों में भरकर नष्ट करने के लिए धार जिले के पीथमपुर में भेजा जा रहा है।
- इसे लेकर पीथमपुर में विरोध हो रहा है। इसके बीच कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-12-containers-carrying-337-tonnes-of-toxic-waste-from-union-carbide-left-for-pithampur-traffic-will-stop-wherever-they-pass-8374550
#यनयन #करबइड #क #टन #जहरल #कचर #लय #कटनर #पथमपर #क #लए #रवन #जह #स #गजरग #वह #टरफक #थमग