मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सौजन्य भेंट की।
कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में नवाचारों एवं एडवांस्ड ट्रेड्स की जानकारी लेने उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने भोपाल में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में विजिट किया।
.
प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल की मौजूदगी में यूपी के मंत्री अग्रवाल ने कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव राजेन्द्रन रघुराज एवं अधिकारियों से ग्लोबल स्किल पार्क की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रमों, इंडस्ट्री कनेक्ट, एडमिशन प्रक्रिया, पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट और डिमांड बेस्ड स्किल ट्रेनिंग और नवाचारों की जानकारी ली। मंत्री टेटवाल एवं मंत्री अग्रवाल ने यहां बनाई गई प्रयोगशालाओं, क्लास रूम्स, ऑडिटोरियम का भ्रमण किया। इन्होंने क्लास रूम में विद्यार्थियों से संवाद भी किया। मंत्री अग्रवाल यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे यूपी. के विद्यार्थियों से मिले और सबके साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया।
इंडस्ट्री के सेक्टर्स की डिमांड के आधार पर तैयार करने होंगे ट्रेंड विद्यार्थी
दोनों ही मंत्रियों ने इंडस्ट्री के विभिन्न सेक्टर्स की मांग के अनुरूप तय समय-सीमा में विद्यार्थियों को ट्रेंड करने की जरूरत पर बल दिया। विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के साथ ही प्लेसमेंट के बाद भी नियमित फॉलो-अप और पोस्ट-प्लेसमेंट निगरानी को संस्थान की प्राथमिकताओं में शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने जीएसपी की एडमिशन प्रक्रिया एवं फीस की जानकारी भी ली। यूपी मंत्री अग्रवाल ने आईटीआई गोविंदपुरा का भी भ्रमण किया। उन्होंने मंत्री टेटवाल एवं जीएसपी स्टाफ को जनवरी में प्रयागराज होने वाले कुंभ के लिये भी आमंत्रित किया।
एमपी और यूपी के कौशल विकास मंत्रियों के बीच हुई यह बैठक मध्य और उत्तर भारत के बीच कौशल विकास में साझेदारी की एक नई शुरुआत है। दोनों राज्यों के मंत्रियों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि मिलकर युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण किया जाएगा।
#यप #क #मतर #न #कय #गलबल #सकल #परक #क #दर #उततरपरदश #क #सटडटस #और #फकलट #क #परफशनल #टरनग #लन #भजग #भपल #Bhopal #News
#यप #क #मतर #न #कय #गलबल #सकल #परक #क #दर #उततरपरदश #क #सटडटस #और #फकलट #क #परफशनल #टरनग #लन #भजग #भपल #Bhopal #News
Source link