0

यूपी में गोधरा कांड पर बनी ‘साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री: योगी ने फिल्म देखने के बाद किया ऐलान, कहा-सच्चाई छिपाने वाले षड़यंत्र रच रहे – Lucknow News

सीएम योगी ने गुरुवार को लखनऊ के प्लाॅसियो मॉल में साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी।

यूपी में भी गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम योगी ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के साथ लखनऊ के प्लॉसियो मॉल में मूवी देखी। इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया।

.

फिल्म देखने के बाद योगी ने कहा- ज्यादा से ज्यादा लोग इस सच को देख सकें और जान सकें। इसलिए, इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया गया। हर देशवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म देखनी चाहिए। इसे देखकर गोधरा के सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। फिल्म ने उस सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया है।

अब तक गोधरा कांड की सच्चाई को झूठलाने का प्रयास हो रहा था। सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई पर पर्दा डालने वाले आज भी बहुत सारे षड़यंत्र में पाए जाते हैं। उन्हें बेनकाब करने की जरूरत है। मामला अयोध्या से जुड़ा है, मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं।

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे योगी…

सीएम योगी मूवी देखने पहुंचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ वह पीछे की सीट पर बैठे।

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बीजेपी विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी पहुंचे।

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बीजेपी विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी पहुंचे।

यूपी 5वां भाजपा शासित राज्य है, जहां इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया। योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई भाजपा विधायकों ने भी मूवी देखी। मल्टीप्लेक्स में योगी सबसे पीछे की सीट पर बैठे।

फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। इससे पहले मूवी की स्टार कास्ट ने सीएम से मुलाकात की थी।

2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा ट्रेन में हुए अग्निकांड पर बेस्ड है। तब गोधरा स्टेशन के पास खड़ी साबरमती एक्सप्रेस की बोगी नंबर S6 में आग लगा दी गई थी। अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू कार सेवक जिंदा जल गए थे। इनमें 27 महिलाएं, 10 बच्चे शामिल थे।

नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे। गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन दंगों में 790 मुसलमान और 254 हिंदू मारे गए थे। केंद्र में उस वक्त भाजपा की सरकार थी। अटल बिहारी बाजपेयी प्रधानमंत्री थे।

19 नवंबर को योगी आदित्यनाथ से विक्रांत मैसी और उनकी टीम ने 5-कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की थी।

19 नवंबर को योगी आदित्यनाथ से विक्रांत मैसी और उनकी टीम ने 5-कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की थी।

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस फिल्म को एंडोर्स कर चुके हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था- खूब कहा है। यह अच्छा है, कि यह सच सामने आ रहा है। वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। फेक नैरेटिव सिर्फ सीमित समय तक ही कायम रह सकता है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे!

सीएम योगी ने कहा- फिल्म नहीं, बल्कि सच्चाई सामने लाने वाला दस्तावेज योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने से पहले अपने संबोधन में कहा- द साबरमती रिपोर्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने वाला दस्तावेज है। इसे हर किसी को देखना चाहिए ताकि सच्चाई को समझा जा सके।

फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा- यह उनके लिए एक खास अनुभव है कि फिल्म की स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री मौजूद हैं। विक्रांत के अनुसार, यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए बनाई गई है। कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, लखनऊ के विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद हैं। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 21, 22 और 23 नवंबर को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रखी है। यह पूरी तरह से मुफ्त रहेगी। महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें। इससे उनको वो सच्चाई देखने और समझने को मिलगी जो गोधरा कांड के समय थी।

‘द केरला स्टोरी’ और ‘तेजस’ फिल्म भी सीएम ने देखी थी

यह तस्वीर 12 मई 2023 की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने द केरला स्टोरी फिल्म देखी थी।

यह तस्वीर 12 मई 2023 की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने द केरला स्टोरी फिल्म देखी थी।

12 मई 2023 को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखी थी। 31 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, अभिनेत्री कंगना रनौत व मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म तेजस देखी थी। इन दोनों फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया गया था।

यह तस्वीर 31 अक्टूबर 2023 की है। सीएम योगी ने उत्तराखंड के सीएम के साथ कंगना रनौत की फिल्म तेजस देखी थी।

यह तस्वीर 31 अक्टूबर 2023 की है। सीएम योगी ने उत्तराखंड के सीएम के साथ कंगना रनौत की फिल्म तेजस देखी थी।

अभी तक यह ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा में टैक्स फ्री किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है।

टैक्स फ्री होने पर 6 से 9 प्रतिशत कम होंगे टिकट के दाम प्लासियो मॉल थियेटर के मैनेजर ने बताया कि जब भी कोई फिल्म टैक्स फ्री होती है, तो टिकट की कीमत करीब 30 से 33 प्रतिशत कम हो जाती है। अभी इस मूवी की टिकट 150 रुपए की है। टैक्स फ्री का ऑर्डर आने के बाद यह 100 रुपए हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें…

लखनऊ में दिलजीत के शो की टिकटों की मारामारी:1.89 लाख में बिक रहा टिकट, फैंस बोले- दोसांझ जितने बेसिक, टिकट उतनी महंगी

‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गाने गाकर सुर्खियों में आए पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 22 नवंबर (शुक्रवार) को लखनऊ में है। कॉन्सर्ट में सबसे महंगा टिकट 1 लाख 89 हजार में बिका। यह कॉन्सर्ट इकाना स्टेडियम में शाम 7 से 10 बजे के बीच होगा। पढ़ें पूरी खबर…

Source link
#यप #म #गधर #कड #पर #बन #सबरमत #रपरट #टकस #फर #यग #न #फलम #दखन #क #बद #कय #ऐलन #कहसचचई #छपन #वल #षड़यतर #रच #रह #Lucknow #News
2024-11-21 03:37:08
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Futtar-pradesh%2Flucknow%2Fnews%2Fspecial-screening-the-sabarmati-report-lucknow-cm-yogi-actor-massi-rashi-133994527.html