UPCA ने रणजी टीम ऐलान कर दिया है। टीम में इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले 30 से अधिक खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस बार रिंकू सिंह और ध्रुव जुरैल रणजी नहीं खेलेंगे। पहले मैच के लिए आज बंगाल की रणजी टीम भी लखनऊ पहुंची है।
.
इकाना स्टेडियम में बंगाल और यूपी के बीच पहला मैच 11 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अंपायरिंग निखिल ए पटवर्धन और तपन शर्मा करेंगे। दूसरा मैच उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच में खेला जाएगा।
18 अक्टूबर को मैच डॉक्टर अखिलेश दास स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अंपायर साई दर्शन कुमार एमजी, खालिदहुसैन ए सैय्यद होंगे। मैच के रेफरी राजीव सेठ हैं। लखनऊ में यूपी का तीसरा रणजी मैच यूपी और कर्नाटक के बीच में 13 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच इकाना स्टेडियम में होगा।
स्टैंड बाई हैं ये प्लेयर
- अटल बिहारी राय
- प्रिंस यादव
- अभिषेक गोस्वामी
- विनीत पंवार
- वैभव चौधरी
- कार्तिकेय जायसवाल
यह तस्वीर स्वास्तिक चिकारा की है। चिकारा ने हाल ही में हुए यूपी टी-20 में बेहतर प्रदर्शन किया था।
पिछले साल की रणजी टीम
आर्यन जुयाल (विकेटकीपर और कप्तान), माधव कौशिक, समर्थ सिंह, रिंकू सिंह, समीर रिज़वी, अक्षदीप नाथ, प्रियम गर्ग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, प्रिंस यादव, यश दयाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी,करण शर्मा टीम में अभ्यास गेंदबाज विनीत पंवार और शिवम शर्मा।
Source link
#यप #रणज #टम #क #ऐलन #आरयन #जयल #करग #कपतन #इकन #म #अकटबर #क #बगल #क #खलफ #पहल #मच #रक #और #धरव #जरल #बहर #Lucknow #News
[source_link