0

यूरेशियन समूह की बैठक: वित्तीय धोखाधड़ी रोकने पर विशेष काम की जरूरत – Indore News

ईएजी (यूरेशियन समूह) के चेयरमैन व एफआईयू (फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट) रशिया के डायरेक्टर यूरी चिखानचिन ने बुधवार को यूरेशियन समूह की 41वीं प्लेनरी बैठक को संबोधित किया। फिनटेक और फाइनेंशियल क्राइम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूरेशियन समूह अब वर्चुअ

.

लगातार हो रही वित्तीय धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग से बाजार में हेरफेर की नई आशंका पैदा हो गई है। इसलिए सरकारों को ऐसे अपराधों से मुकाबला करने के लिए नए उपकरणों की आवश्यकता है। इसे रोकना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इससे आतंकवादी खतरा बढ़ रहा है।

तीसरे दिन बीसीसी में पहले सत्र के दौरान चिखानचिन ने कहा कि हम डिजिटल-संचालित नवाचार प्रौद्योगिकी की दुनिया में रहते हैं। बिग डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, रोबोटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग आधुनिक वित्तीय क्षेत्र का अभिन्न अंग बन गए हैं। क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों और भ्रष्ट अधिकारियों की साजिशों के वित्तपोषण में हो रहा है। न्यूरल नेटवर्क, एआई और डेटा माइनिंग में वित्तीय निगरानी रोजमर्रा की बात बन गई है।

प्लेनरी सेशन की प्रमुख बैठक आज, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और राज्यपाल शामिल होंगे 28 नवंबर को सुबह 9 से 10 के बीच यूरेशियन ग्रुप की बैठक का औपचारिक उद्घाटन सत्र होगा। इसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल होंगे। गुरुवार सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक प्लेनरी ग्रुप की बैठकें होंगी। इसमें फिनटेक और वर्चुअल एसेट्स पर प्रदर्शनी भी दिखाई जाएगी। शाम 5 से 7 बजे तक पुरस्कार समारोह होगा। दो प्रदर्शनी भी लगी है।

अनयूजूवल ट्रांजेक्शन के लिए कर रहे एआई से एनालिसिस

एडिशनल सेक्रेटरी विवेक अग्रवाल ने बताया कि जितनी भी टेक्नोलॉजी रिलेटेड फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन होती है, उन पर रेगुलेटरी को एप्लाय करना एफएटीएफ ने अनिवार्य किया है। किसी भी वॉलेट को यूज करने वाले होल्डर का केवाईसी भी जरूरी किया है। कोशिश है कि जितने भी अनयूजवल ट्रांजेक्शन होते हैं, वे रिपोर्ट हों। आज एआई के दोनों रोल हैं। केंद्रीय एजेंसियां भी इसे यूज कर रिस्क स्कोरिंग कर रही हैं। हमारे यहां हाई रिस्क एसटीआर का एनालिसिस होता है।

मांडू में मेहमानों को भायी ज्वार-मक्का की रोटी- चटनी

मांडू। बुधवार शाम 4.30 बजे 197 डेलिगेट्स मांडू पहुंचे यहां आदिवासी लोक संस्कृति की झलक से सत्कार किया गया। जामा मस्जिद महल और होशंगशाह महल में मांदल की थाप पर जिले के जाने-माने कलाकारों ने प्रस्तुति दी। मेहमानों ने जहाज महल को निहारा और हिंडोला महल के लाइट एंड साउंड शो को भी देखा। डिनर के लिए झोपड़ी बनवाई गई थी। मेहमानों को ज्वार-मक्का की रोटी और सिलबट्टे की चटनी के साथ गुड़ भी भाया।

#यरशयन #समह #क #बठक #वततय #धखधड #रकन #पर #वशष #कम #क #जररत #Indore #News
#यरशयन #समह #क #बठक #वततय #धखधड #रकन #पर #वशष #कम #क #जररत #Indore #News

Source link