0

ये तो सरासर गुंडागर्दी है!: बीजेपी नेता के बेटे सिपाही को मारे थप्पड़, जमकर गालियां भी दी – Anuppur News

भाजपा जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने सत्ता की हनक में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रधान आरक्षक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है, घटना उस वक्त की है जब गोविं

.

इस बात से अभिषेक सिंह नाराज हो गया और उसने प्रधान आरक्षक को कहा कि तुम विक्की सिंह का नाम सुनकर भी नहीं पहचाने। इसके जवाब में जब प्रधान आरक्षक ने पूछा कि तुम काम क्या करते हो तभी विक्की सिंह ने उसे झापड़ मार दिया। पूरे मामले में 12 सेकंड का वीडियो भी सामने आया, देर शाम कोतमा थाने में अभिषेक सिंह के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने तथा मारपीट करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

#य #त #सरसर #गडगरद #ह #बजप #नत #क #बट #सपह #क #मर #थपपड #जमकर #गलय #भ #द #Anuppur #News
#य #त #सरसर #गडगरद #ह #बजप #नत #क #बट #सपह #क #मर #थपपड #जमकर #गलय #भ #द #Anuppur #News

Source link