ये मप्र पुलिस; प्रदर्शन पर गोली भी मार सकती है: अतिथि शिक्षकों के नारे- कब्जा करने आए हैं; पुलिस ने बैनर लगाया, तितर-बितर हो जाइए, गोली चलाई जाएगी – Bhopal News

ये मप्र पुलिस; प्रदर्शन पर गोली भी मार सकती है:  अतिथि शिक्षकों के नारे- कब्जा करने आए हैं; पुलिस ने बैनर लगाया, तितर-बितर हो जाइए, गोली चलाई जाएगी – Bhopal News

नियमितीकरण की मांग कर रहे प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दरअसल, गांधी जयंती पर भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित आंबेडकर मैदान में अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। उन्होंने नारे लगाए- ‘कब्जा करने आए हैं कब्जा करक

.

जिसमें उन्होंने अतिथि शिक्षकों को लेकर कहा था कि आप हमारे मेहमान बनकर आओगे तो घर पर कब्जा करोगे क्या? शिक्षक जब सीएम हाउस का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बेरिकेड्स लगाए। यहां पुलिस से उनकी झड़प और धक्कामुक्की भी हुई। प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा। रात 8 बजे पुलिस ने अतिथि शिक्षकों पर अचानक लाठीचार्ज कर दिया।

  • पुलिस की नजर में अतिथि​ शिक्षक भी बलवाई

पुलिस ने बेरिकेड्स पर बैनर लगाया कि ‘बलवाइयों आपका मजमा गैरकानूनी करार दिया गया है, तितर बितर हो जाइए…कारगर गोली चलाई जाएगी।’ हालांकि जब इसका विरोध हुआ तो यह बैनर ही हटा दिया गया।

गलियों में भागे अति​थि शिक्षक…

अतिथि शिक्षकों ने बताया कि पुलिस ने पहले मैदान के आसपास की लाइटें बंद कर दी थी। इसके बाद उन पर लाठियां चलाई। इस दौरान शिक्षक सुंदर कांड का पाठ कर रहे थे और उन पर लाठीचार्ज हो गया। तितर-बितर करने के बाद शिक्षक अलग-अलग रास्तों से भागे। उनके पीछे पुलिस भी दौड़ी। इस दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस के अचानक लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई थी।

गोली मारने का आशय यह नहीं कि चला ही देंगे

गोली मारने का आशय यह कतई नहीं था कि गोली चला दी चला दी जाएगी। बाद में उस बैनर को वहां से हटा भी दिया था। इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।

-चंद्रशेखर पांडेय, एसीपी

जब तक मांगें पूरी नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा

जब तक हमारी सुनवाई नहीं होती, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारी मांग जायज हैं। अतिथि शिक्षकों को हक मिलना चाहिए।

-केसी पवार, प्रदेश अध्यक्ष, अतिथि शिक्षक संघ

#य #मपर #पलस #परदरशन #पर #गल #भ #मर #सकत #ह #अतथ #शकषक #क #नर #कबज #करन #आए #ह #पलस #न #बनर #लगय #ततरबतर #ह #जइए #गल #चलई #जएग #Bhopal #News
#य #मपर #पलस #परदरशन #पर #गल #भ #मर #सकत #ह #अतथ #शकषक #क #नर #कबज #करन #आए #ह #पलस #न #बनर #लगय #ततरबतर #ह #जइए #गल #चलई #जएग #Bhopal #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *