खरगोन पुलिस ने रंगपंचमी पर शहर के 19 संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की। पुलिस ने धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष बल तैनात किया। साथ ही ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की गई।
.
एसपी धर्मराज मीणा के अनुसार निमाड़ के सभी जिलों में रंगपंचमी का त्योहार उत्साह से मनाया जाता है। खरगोन जिले में चकबंदी व्यवस्था लागू की गई। जिले में करीब 600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। 28 मोबाइल पार्टी और 21 थाना दल ने गश्त की। 7 अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया। इसके अतिरिक्त 130 रिजर्व बल भी तैयार रखा गया।
सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद किया दोपहर में कसरावद एसडीएम सतेंद्र बैरवा और एएसपी शकुंतला रुहल ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। थाना प्रभारी रितेश यादव ने बताया कि बलकवाड़ा, निमरानी बेड़ी, खड़कवानी, बालसमुद, बलखड़, बामंदा और बामंदी क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया।
पुलिस की साइबर टीम ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से मकानों की छतों की निगरानी की गई। पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर गतिविधि पर विशेष ध्यान दिया गया।



https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhargone%2Fnews%2Ftight-security-arrangements-were-made-in-khargone-on-rangpanchami-134671070.html
#रगपचम #पर #खरगन #म #सरकष #क #रह #कड #इतजम #पलसकरम #तनत #रह #डरन #स #क #नगरन #सवदनशल #कषतर #म #रख #पन #नजर #Khargone #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/khargone/news/tight-security-arrangements-were-made-in-khargone-on-rangpanchami-134671070.html