0

रंगपंचमी पर सरकारी छुट्‌टी, 60 हजार कर्मचारियों को फायदा: शराब दुकानें सील; शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी; निगरानी के लिए टीमें मैदान में – Bhopal News

भोपाल में मंगलवार देर रात में ही शराब दुकानें सील कर दी गई थी।

रंगपंचमी पर आज, बुधवार को सरकारी छुट्‌टी है। सरकार ने लोकल हॉली-डे घोषित किया है। इसका फायदा 60 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों को मिल रहा है। दूसरी ओर, शराब दुकानें सील कर दी गई है। अब ये शाम 5 बजे के बाद ही खुलेगी।

.

बता दें कि सरकार ने भोपाल के लिए कुल चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इनमें 14 जनवरी मकर संक्रांति का अवकाश हो चुका है। वहीं, अगले 3 अवकाश- 19 मार्च रंगपंचमी, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी और 3 दिसंबर भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) को रहेंगे। रंगपंचमी के बाद अगला स्थानीय अवकाश गणेश चतुर्थी का रहेगा।

आबकारी अमले ने मंगलवार देर रात रेस्टोरेंट में कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए थे।

शराब दुकानों के साथ रेस्टोरेंट भी बंद किए रंगपंचमी पर बुधवार को जिले की सभी 87 शराब दुकानें और 90 रेस्टोरेंट बार बंद रखे गए हैं। जिला प्रशासन ने शाम तक ड्राई-डे घोषित किया है। इधर, जिला आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया, आबकारी अमले ने मंगलवार रात साढ़े 11 बजे के बाद सभी शराब दुकानें और रेस्टोरेंट बार सील कर दिए हैं। ड्राई-डे की अवधि में शराब के संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसकी धरपकड़ के लिए आबकारी विभाग ने 4 टीमें बनाई है, जो सूचना मिलने पर कार्रवाई करेगी।

13 लोगों पर प्रकरण बनाए आबकारी अमले ने मंगलवार रात शराब दुकानें सील करने से पहले होटल और ढाबों पर दबिश दी। इस दौरान विंटेज विला और ब्लू लगून में लोगों को बिना परमिट के शराब पिलाई जा रही थी। 13लोगों पर प्रकरण बनाए गए। बुधवार को भी 10 टीमें नजर रख रही है।

#रगपचम #पर #सरकर #छटट #हजर #करमचरय #क #फयद #शरब #दकन #सल #शम #बज #तक #बद #रहग #नगरन #क #लए #टम #मदन #म #Bhopal #News
#रगपचम #पर #सरकर #छटट #हजर #करमचरय #क #फयद #शरब #दकन #सल #शम #बज #तक #बद #रहग #नगरन #क #लए #टम #मदन #म #Bhopal #News

Source link