0

रंगपंचमी पर होटल में जबरन घुसने का प्रयास: देवास में पथराव-तोड़फोड़ में 4 लोग घायल; भाजपा नेता समेत 11 पर केस – Dewas News

देवास के एक निजी होटल में रंगपंचमी पर विवाद हो गया। आरोप है कि कार्यक्रम में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सहित कुछ लोगों ने जबरन घुसने का प्रयास किया, इस दौरान होटल के गार्ड के रोकने पर आरोपियों ने उसे धमकाया और पथराव किया। इस दौरान चार लोग घायल हाे गए

.

जानकारी के अनुसार, नगर के होटल गॉड गिफ्ट में बुधवार को रंगपंचमी पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश करने का प्रयास किया। होटल के गार्ड को धमकाने के साथ जातिसूचक टिप्पणियां की गईं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के विरोध पर आरोपियों ने पथराव और तोड़फोड़ की। इस घटना में आकाश, प्रद्युमन चौधरी, अजय डाबी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

ने गार्ड रूम में पथराव किया।

भाजपा नेता सहित 11 पर केस

बीएनपी पुलिस ने भाजपा नेता और पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है। वह नगर के वार्ड 42 के पार्षद रह चुके है। आरोपियों में लखन पटेल, सुमित चौधरी, वरुण माली, परम खरे, गोलू चकपक, गोल्डी, नितिन वर्मा, दीपेश राजा, विशाल पटेल और प्रदीप तिवारी शामिल हैं।

अर्जुन चौधरी बोले- वह समझाने गए थे

भाजपा नेता अर्जुन चौधरी ने बताया कि वह विवाद के दौरान दोनों पक्षों को समझाने गए थे। उनका दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में वह लोगों को समझाते दिख रहे हैं। चौधरी ने बताया कि वह मौके पर मात्र 2-3 मिनट रुके थे। उन्होंने कहा कि उन पर झूठा केस दर्ज किया गया है, प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

#रगपचम #पर #हटल #म #जबरन #घसन #क #परयस #दवस #म #पथरवतडफड #म #लग #घयल #भजप #नत #समत #पर #कस #Dewas #News
#रगपचम #पर #हटल #म #जबरन #घसन #क #परयस #दवस #म #पथरवतडफड #म #लग #घयल #भजप #नत #समत #पर #कस #Dewas #News

Source link