हमें खुद को रहना होगा अलर्ट- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमें खुद को हमेशा अलर्ट रहने की आवश्यकता है। आपका अनुशासन साधना से कम नहीं। देश की उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर लगातार चुनौतियों का लगातार सामना करना पड़ा रहा है। हमारे दुश्मन बाहरी हों या आतंरिक, हमें उन गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखनी होगी। महू के बारे उन्होंने कहा कि आर्मी वॉर कॉलेज इन्फेंटरी स्कूल और मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग भी सेवाएं दे रहे हैं।
आगे उन्होंने बताया कि आप जब भी कुछ करने की सोचते हैं। तो कैलकुलेट नहीं करते। बल्कि आप यह सोचते हैं कि आपको यह करना ही है, यही आपका डेडिकेशन, समर्पण सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।
आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
महू का यह क्षेत्र कई कारणों से ऐतिहासिक महत्व रखता है। बाबा साहेब भीभराव अंबेडकर के जन्म स्थान होने के कारण, यह क्षेत्र हम सबके लिए, किसी पुण्य भूमि से कम नहीं है। उनके जन्म स्थान होने के अलावा भी यह क्षेत्र कई कारणों से महत्वपूर्ण है। रक्षा मंत्री ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
Source link
#रकष #मतर #रजनथ #सह #पहच #मह #आबडकर #क #परतम #पर #कय #मलयरपण #बल #अलरट #रहन #जरर #news #Defense #Minister #Rajnath #Singh #reached #Mhow #Wreathed #statue #Ambedkar
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-defense-minister-rajnath-singh-reached-mhow-wreathed-statue-of-ambedkar-19272306