भोपाल की शूटिंग अकादमी में सीनियर की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने वाले यथार्थ रघुवंशी को सोमवार को रघुवंशी समाज ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में जिले सहित आसपास के जिलों के समाज के लोग पहुंचे। सभी ने रघुवंशी को नम आंखों
.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यथार्थ को सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले सीनियरों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे। इसके लिए हमे भले ही किसी भी हद तक जाना पड़े।
बता दें कि 1 दिसंबर को यथार्थ ने अपने आप को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। 17 साल के खिलाड़ी ने दोस्त को एक सुसाइड नोट मोबाइल फोन पर भेजा था। जिसमें उनसे 5 लोगों ने नाम लिखे थे, जिन्हें मौत का जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही घर वालों को घटना से पहले बताया था कि उसके सीनियर्स उसपर 40 हजार रुपए चोरी करने का झूठा इल्जाम लगा रहे है और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
#रघवश #समज #न #यथरथ #क #द #शरदधजल #नयय #दलन #क #शपथ #ल #सनयर #क #परतडन #स #तग #आकर #ससइड #कय #थ #Ashoknagar #News
#रघवश #समज #न #यथरथ #क #द #शरदधजल #नयय #दलन #क #शपथ #ल #सनयर #क #परतडन #स #तग #आकर #ससइड #कय #थ #Ashoknagar #News
Source link